scriptपढ़ई तुंहर दुआर कार्यक्रम के क्रियान्वयन पर हुई चर्चा, कल्लूबंजारी जोन में हुई बैठक | Discussed on the implementation of Tuhar Duar program, meeting held in | Patrika News
राजनंदगांव

पढ़ई तुंहर दुआर कार्यक्रम के क्रियान्वयन पर हुई चर्चा, कल्लूबंजारी जोन में हुई बैठक

वेबेक्स ऑनलाइन मीटिंग में अस्सी शिक्षक-शिक्षिकाएं हुए शामिल

राजनंदगांवMay 26, 2020 / 06:15 am

Nakul Sinha

 Discussed on the implementation of Tuhar Duar program, meeting held in Kallubanjari zone

बैठक… पढ़ई तुंहर दुआर कार्यक्रम के लिए शिक्षकों ने की चर्चा।

राजनांदगांव / कल्लूबंजारी. छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग की महत्वाकांक्षी कार्यक्रम पढ़ई तुंहर दुआर को सफल बनाने के लिए कल्लूबंजारी जोन स्तरीय वेबेक्स के माध्यम से ऑनलाइन बैठक गत 22 एवं 24 मई को संपन्न हुआ जिसमें बच्चों को ऑनलाइन गुणवत्ता शिक्षा देने पर चर्चा की गई। 22 मई की बैठक खोभा संकुल समन्वयक उत्तम गौतम टंडन एवं 24 मई की बैठक छुरिया संकुल समन्वयक सुरेश साहू के कुशल संचालन में संपन्न हुआ। बैठक में उपस्थित एबीईओ भावना यदु एवं बीआरसी संतोष पांडे ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को पढ़ई तुंहर दुआर के महत्व को समझाते हुए बताया कि लंबे समय से बच्चे शाला से दूर हो गए है तथा वर्तमान परिदृश्य में शाला जाने में अधिक समय लग सकता है। ऐसी स्थिति में पढ़ई तुंहर दुआर कार्यक्रम के तहत बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा देना ही एक मात्र सही विकल्प है। सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं मोबाइल के माध्यम से विद्यार्थियों एवं पालकों से जुड़कर इस कार्यक्रम के सफल संचालन में अग्रणी भूमिका निभाएं।
बैठक में ये रहे उपस्थित
वेबेक्स ऑनलाइन बैठक में एबीईओ भावना यदु, बीआरसी संतोष पांडे, प्राचार्य जी कुंजाम, ब्लाक नोडल खोरबाहरा साहू, जोन प्रभारी दिनेश कुरेटी, समन्वयक सुरेश साहू, उत्तम गौतम टंडन, वेदराम राम पटेल, शिक्षक अशोक कुंजाम, कृष्णा राम साहू, विरेन्द्र चंद्रवंशी, शिवचरण नेताम, शंभू साहू, सुंदर साहू, अनंत सिन्हा, संतोष जैन, अब्दुल अंसार कुरैशी, दिलीप कोमरे, विष्णु यादव, चंद्रभान साकरे, उमेश देवांगन, सुनील देवांगन, अशोक पटेल, ईश्वर दास मंडावी, गिरधारी सहारे, भारती रजक, ओमप्रकाश नेटी, गैंदूराम आचले, बेदराम टांडेकर, धनेश देवांगन, खुमान साहू, महेश सोनबोइर सहित खोभा संकुल के शिक्षक शामिल हुए।
बैठक में संकुल समन्वयक सहित शिक्षक पहुंचे
बैठक में उपस्थित ब्लाक नोडल खोरबाहरा साहू, छुरिया सेक्टर प्रभारी सुरेश साहू एवं खोभा संकुल समन्वयक उत्तम गौतम टंडन ने पढ़ई तुंहर दुआर में कंटेंट अपलोड, वर्चुअल क्लास, असाइनमेंट, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का शत-प्रतिशत पंजीयन, बच्चों तक सभी गतिविधियों को पहुंचाने, वेबेक्स एप को डाउनलोड करने मीटिंग ज्वाइन करने, स्वयं शिक्षक को होस्ट बनने, आने वाले मोबाइल एप के बारे विस्तृत जानकारी दी तथा संकुल समन्वयकों एवं शिक्षकों द्वारा पूछे सवालों का जवाब दिया। आभार प्रदर्शन जोन प्रभारी दिनेश कुरेटी एवं जोब संकुल समन्वयक वेदराम राम पटेल ने किया।

Home / Rajnandgaon / पढ़ई तुंहर दुआर कार्यक्रम के क्रियान्वयन पर हुई चर्चा, कल्लूबंजारी जोन में हुई बैठक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो