scriptस्टेडियम को स्पोर्टस कांपलेक्स की तर्ज पर विकसित करने सहित खिलाडिय़ों को सुविधाएं देने हुई चर्चा | Discussions were made to provide facilities to the players including d | Patrika News
राजनंदगांव

स्टेडियम को स्पोर्टस कांपलेक्स की तर्ज पर विकसित करने सहित खिलाडिय़ों को सुविधाएं देने हुई चर्चा

जनभागीदारी प्रबंधन समिति की बैठक में लिए कई निर्णय

राजनंदगांवOct 23, 2019 / 09:08 pm

Nakul Sinha

Discussions were made to provide facilities to the players including developing the stadium on the lines of sports complex.

शामिल हुए सदस्य… महाविद्यालय में हुई जनभागीदारी की बैठक।

राजनांदगांव / डोंगरगढ़. नेहरू स्नातकोत्तर कालेज के जनभागीदारी समिति की बैठक अध्यक्ष नवाज खान की अध्यक्षता मेें संपन्न हुई। बैठक में महाविद्यालय स्थित स्टेडियम को स्पोट्र्स कांपलेक्स की तर्ज पर विकसित करने सहित अध्यनरत छात्र-छात्राओं की सुविधाओं में बढ़ोत्तरी सहित विभिन्न प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा की गई। जिसमें अध्यक्ष द्वारा स्टेडियम में विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए 40 लाख रूपए की प्रशासनिक स्वीकृति मिलते ही विभिन्न निर्माण कार्य पूर्ण कराने तथा प्राचार्य द्वारा रखे गए प्रस्ताव सीसीटीवी कैमरा, डे्रस कोड, बायोमैट्रिक मशीन, विभिन्न विषयों पर राष्ट्रीय सेमीनार व कार्यशाला तथा आवश्यक निर्माण कार्य शामिल है।
भवन मरम्मत के साथ लगेगा चेकर टाइल्स
महाविद्यालय के मुख्य द्वार से पूरे आंगन में चेकर टाइल्स लगाने का कार्य शीध्र प्रारंभ किया जाना हैं। छ: अतिरिक्त अध्ययन कक्ष व भवन मरम्मत के लिए 47 लाख रूपए की कार्ययोजना बना ली गई है। महाविद्यालय के सभी कमरों में नए सिरे से लाईट फिटिंग, फंखे, ट्यूब लाईट, एलईडी बल्ब, पेयजल व्यवस्था को प्राथमिकता से किया जाएगा। उपस्थित सभी सदस्यों ने अपनी सहमति प्रदान करते हुए अध्यक्ष द्वारा प्रस्तावित कार्यो व राशि की स्वीकृति के लिए उनके द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना की।
स्टेडियम में होगा ग्रीन घास, ओपन मल्टीजिम
जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष नवाज खान ने महाविद्यालय के स्टेडियम को स्पोट्र्स कांपलेक्स की तर्ज पर विकसित करने की कार्ययोजना के संबंध बैठक में उपस्थितजनों को बताया कि शीघ्र ही स्टेडियम मैदान में ग्रीन ग्रास, ओपन मल्टीजिम की स्थापना, क्रिकेट पिच, जैसी सुविधाएं प्रदान की जाएगी। इसके लिए लगभग 40 लाख रूपए की प्रशासनिक स्वीकृति के प्रयास अंतिम चरण में है। खान ने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार बनते ही सर्वप्रथम स्टेडियम ग्राउंड में रात के समय रौशनी की व्यवस्था व पेयजल के लिए बोर खनन कराया गया था जिसका लाभ मॉर्निंग वॉक व इवनिंग वॉक करने वाले खिलाड़ी व आमजन ले रहे है।
बैठक में ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ.केएल टांडेकर, उपाध्यक्ष एसडीएम अविनाश भोई, नवनियुक्त सदस्यगण लोकनिर्माण विभाग एसडीओ, हरिजिंदर आजाद, विलास जांभुलकर, अनिल गट्टानी, जनरैल सिंह अरोरा, सोमेश्वर वर्मा, ईश्वर निर्मलकर, चंद्रशेखर श्रीवास्तव, गुरमित सिंग भाटिया, डॉ.सी प्रमोद टेंभुरकर, मनोज अग्रवाल, निशांत जैन, डॉ.प्रदीम जांभुलकर सहित अन्य उपस्थित थे।

Home / Rajnandgaon / स्टेडियम को स्पोर्टस कांपलेक्स की तर्ज पर विकसित करने सहित खिलाडिय़ों को सुविधाएं देने हुई चर्चा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो