scriptबेमौसम बारिश से पनिया अकाल की चिंता से घिरे किसान | Farmers surrounded by worry of famine due to unseasonal rain | Patrika News
राजनंदगांव

बेमौसम बारिश से पनिया अकाल की चिंता से घिरे किसान

तिलहन व धान की फसलें काट नहीं पा रहे है किसान

राजनंदगांवOct 20, 2019 / 09:30 pm

Nakul Sinha

Farmers surrounded by worry of famine due to unseasonal rain

बेमौसम बारिश से… बारिश के चलते डोंगरगढ़ क्षेत्र के किसान तिलहन फसल वाले काफी चिंतित है।

राजनांदगांव / डोंगरगढ़. पिछले दो दिनो से रूक- रूककर हो रही बारिश के चलते तिलहन फसल वाले किसान काफी चिंतित है। यहां उड़द, सोयाबीन, मूंग, तिल बोने वाले किसानों की फसलें खेतों में ही खराब होने लगी है। वहीं हरूना धान की फसले पक कर तैयार हो गई है किंतु खेतों में पानी भर जाने से फसल खेत में ही पसरने लगी है जिससे किसान पनिया अकाल की चिंता से घिर गए है। प्रभावित किसानों ने बताया कि खेत व भर्रियों में पानी जमा होने से तिलहन की फसलें काट नहीं पा रहे है तथा कुछ तो पौधो में ही अंकुरित होने लगी है। जहां कुछ किसान अपनी फसल की कटाई कर चुके है और खलिहानों में रखे फसल को पालीथिन से ढ़ंक कर रखे है तथा मौसम के खुलने का इंतजार कर रहे है। जहां किसान आगामी दीपावली त्यौहार मनाने के लिए भी चिंतित है। जहां इनकी फसल तैयार होने के बाद भी मिसांई नहीं कर पा रहे है और पैसे के मोहताज हो गए है।
सब्जियों की फसलों में दिखने लगे कीट प्रकोप के लक्षण
इस वर्ष धान रोपाई पद्धति से 10066 हेक्टेयर, बोता पद्धति से 19000, कतार बोनी 7500, लेही विधि से 150, श्री पद्धति मेडागास्कर 200, नर्सरी 1066, 19000 बियासी पद्धति से की गई जिसमें धान की असिंचित फसलें 26150 हे. है। जिसमें कोदो कुटकी 12 प्रतिशत, के साथ ही अरहर 20 प्रतिशत, सोयाबीन 60 प्रतिशत तथा मूंग, उड़द, तिल, मक्का की बोवाई की गई है। वहीं किसानों द्वारा अपने घरों की बाडिय़ों में सब्जियों की बोवाई की गई है जिसमें भी कीट प्रकोप के लक्षण दिखने लगे है।
कुल फसलों का रकबा 22850 हेक्टेयर
ज्ञात हो कि डोंगरगढ ब्लाक अंतर्गत भौगोलिक क्षेत्र 76334.407 हेक्टेयर जिसमें वनों का रकबा 11068.900, उसर व गैर मुमकिन भूमि 1466.723, गैर कास्तकारी भूमि 605.705, कास्त का निरा रकबा 49200, फसलों के अंतर्गत रकबा 67000, दो फसलीय का रकबा 17800, सिंचिंत धान का रकबा 12000, असिंचित धान का रकबा 18745, दलहनी फसलों का रकबा 2712, तिलहनी फसलों का रकबा 5257, कोदो 5440, कुल खरीफ फसलों का रकबा 44154, रबी खाद्यान्न फसलें 2650, रबी में दलहनी फसलें 12000, रबी में तिलहनी फसलें 8200, रबी में कुल फसलों का रकबा 22850 हेक्टेयर है। जबकि छिड़काव पद्धति से 70 प्रतिशत, नर्सरी से 30 प्रतिशत किसान धान बोवाई कर रहे है।

Home / Rajnandgaon / बेमौसम बारिश से पनिया अकाल की चिंता से घिरे किसान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो