scriptकांंग्रेस भवन में किया पालन और फिर फोटो खिंचाने के चक्कर में बना दिया सोशल डिस्टेंस का मजाक … | Followed in the Congress building and then made a mockery of social | Patrika News
राजनंदगांव

कांंग्रेस भवन में किया पालन और फिर फोटो खिंचाने के चक्कर में बना दिया सोशल डिस्टेंस का मजाक …

किसानों के हित में समर्थन मूल्य बढ़ाने प्रधानमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन

राजनंदगांवJun 06, 2020 / 07:12 am

Nitin Dongre

Followed in the Congress building and then made a mockery of social distance in the course of taking photographs…

कांंग्रेस भवन में किया पालन और फिर फोटो खिंचाने के चक्कर में बना दिया सोशल डिस्टेंस का मजाक …

राजनांदगांव. केन्द्र की भाजपा सरकार व्दारा समर्थन मूल्य में मात्र 53 रू बढ़ाने के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ के महामंत्री एवं जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के प्रभारी पंकज शर्मा राजनांदगांव पहुच कर कांग्रेस जनो को भाजपा के इस अन्याय को जिले के हर ब्लाक के गांव के किसान तक पहुचाने का अव्हान किया। कांंग्रेस भवन में इसके लिए आयोजित सभा में तो कोरोना संक्रमण से बचाव का पूरा उपाय किया गया लेकिन इसके बाद प्रशासन को ज्ञापन देने के दौरान कांग्रेसियों ने सोशल डिस्टेंटिंग का जमकर मजाक उड़ाया।
कांंग्रेस भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राजीव गांधी किसान न्याय योजना लागू करने के लिए आभार एवं सीवोटर सर्वे में सीएम रेंकिंग में देश के दुसरे नंबर के मुख्यमंत्री में स्थान प्राप्ति पर बधाई के प्रदेश महामंत्री शाहिद भाई के प्रस्ताव को जिला अध्यक्ष पदम कोठारी ने पठन किया। उपस्थित कांग्रेस जनो ने सर्वसम्मिति से पारित कर मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रदर्शित किया।
जनता से की जा रही अपील

जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के प्रवक्ता रूपेश दुबे ने बताया की जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पदम कोठारी ने स्वागत संबोधन में कोरोना सक्रमण काल में जिला कांग्रेस द्वारा किए गए राहत कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जिले के सभी ब्लाकों में सूखा राशन, सब्जी, मास्क सहित लॉकडाउन में फंसे लोगों को अन्य आवश्यक सामग्रियों का वितरण कर राहत पहुंचाने का काम किया गया और वर्तमान में भी सोशल डिस्टेंस और कोरोना गाईड लाईन का पालन करने की अपील निरंतर आम जनता से की जा रही हैं।
केंद्र पर लगाया आरोप

जिले के प्रभारी पंकज शर्मा ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार सिर्फ किसानों के साथ अन्याय कर रही है। स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट का कोई अता पता नही है कृषि में श्रम लागत बढ़ रही है लेकिन मोदी सरकार इससे अनजान बनी बैठी हैं। बैठक को पूर्व मंत्री धनेश पाटीला, विधायक दलेश्वर साहू, भूनेश्वर बघेल, छन्नी साहू, प्रदेश महामंत्री शाहीद भाई, महापौर हेमा देशमुख, महेंद्र यादव, संजीव गोमास्ता, कोमल साहू, चुम्मन साहू, अजय मारकंडे, लछू शामले आदि ने संबोधित किया।
कांग्रेस भवन में किया पौधरोपण

पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रभारी महामंत्री एवं कांग्रेसजनों ने कांग्रेस भवन में पौधरोपण किया। बैठक में पूर्व विधायक भोलाराम साहू, गिरवर जंघेल, कमलजीत पिंटू, शहर अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा, निगम अध्यक्ष पप्पू धकेता, जितेंद्र मदलियार, सुदेश देशमुख, विवेक वासनिक, रामछत्री चंद्रवंशी, शोभाराम बघेल, सिद्दीक मेमन, रमेश जैन, गोवर्धन देशमुख, रमेश खंडेलवाल, पंकज बाधव, टाकेश्वर खुसरो, मीहिर झा, विप्लव शर्मा, राजिक सोलंकी, लादू राम तुमरेकी, मोती साहू, इकरामुद्दीन सोलंकी, संजय महोबिया, दुर्गेश द्विवेदी, अंगेश्वर देशमुख, भागवत साहू, नलीनी मेश्राम, चम्पू गुप्ता, सिध्दार्थ डोंगरे, मधुकर बंजारे, सचिन टूराटे, महेंद्र शर्मा, बसंत बहेकर, सूर्यकांत जैन, चेतन भानूशाली, राजा त्रिपाठी, अनुराग तूरे, राहूल तिवारी, अनिल मेश्राम, देवकांत यदु, शकिल रिजवी, हफीज वार्सी, राजू खान,अमित खंडेलवाल, भागचंद साहू, मयंक सोनी, शुभम ललवानी, नागेश पठारी, आफताब अहमद, ललित साहू, लक्ष्मण साहू सहित कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Home / Rajnandgaon / कांंग्रेस भवन में किया पालन और फिर फोटो खिंचाने के चक्कर में बना दिया सोशल डिस्टेंस का मजाक …

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो