scriptराजनांदगाव स्टेशन में फोरट्रेस टिकट चेकिंग, एक दिन मेें 962 मामले दर्ज कर वसूले ढाई लाख रुपए जुर्माना … | Fortress ticket checking at Rajnandgaon station, registering 962 cases | Patrika News
राजनंदगांव

राजनांदगाव स्टेशन में फोरट्रेस टिकट चेकिंग, एक दिन मेें 962 मामले दर्ज कर वसूले ढाई लाख रुपए जुर्माना …

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के वाणिज्य कर अधिकारियों की कार्रवाई

राजनंदगांवFeb 26, 2020 / 09:47 am

Nitin Dongre

Fortress ticket checking at Rajnandgaon station, registering 962 cases in one day and recovering Rs 2.5 lakh fine ...

राजनांदगाव स्टेशन में फोरट्रेस टिकट चेकिंग, एक दिन मेें 962 मामले दर्ज कर वसूले ढाई लाख रुपए जुर्माना …

राजनांदगांव. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के वाणिज्य विभाग द्वारा राजनांदगांव रेलवे स्टेशन में फोरट्रेस टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान एक दिन में अवैध तरीके से रेल से सफर करने के 962 मामले दर्ज कर इन लोगों से 2 लाख 67 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया गया है।
रेलवे के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार 23 फरवरी को राजनांदगांव स्टेशन में सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र तिवारी के अगुवाई में टिकट चेकिंग स्टाफ और आरपीएफ स्टाफ द्वारा फोरट्रेस जांच अभियान चला कर बिना टिकट यात्रा करने के 143 मामले दर्ज कर इन लोगों से 93 हजार 680 रूपए जुर्माना लिया गया। वही अनियमित टिकट के 291 मामलों से 1 लाख 21 हजार 590 रूपए जुर्माना लगाया गया। अनबुकड़ लगेज के 528 मामलों से 52 हजार 420 रूपए फाइन ठोका गया। रेलवे के वाणिज्य कर अधिकारियों ने केवल एक ही दिन में कुल 962 मामलों से 2 लाख 67 हजार 690 रूपये का राजस्व प्राप्त किया। इस टिकट चेकिंग अभियान में 28 रेल गाडिय़ों में जांच की गई। इसके अलावा इस दिन कचरा फैलाने के 8 मामलों से 850 रूपये राजस्व प्राप्त हुआ।
ट्रेनों में दी दबिश, 8847 मामले दर्ज कर वसूले 21 लाख रुपए

इसके अलावा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के वाणिज्य विभाग द्वारा रुट में चलने वाले विभिन्न ट्रेनों में दबिश देकर टिकिट जांच अभियान चलाया। इस दौरान बिना टिकिट व अनियमित यात्रा करने के 8847 मामले दर्ज कर इन लोगों से 21 लाख 29 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया गया। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार वाणिज्य विभाग द्वारा 9 से 22 फरवरी तक रुट के विभिन्न ट्रेनों में दबिश देकर छापामार कार्रवाई की गई। इस दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले 1168 मामलों से 6 लाख 40 हजार 565 रूपये राजस्व प्राप्त हुआ। वही अनियमित टिकट के 2530 मामलों से 9 लाख 63 हजार 825 रूपये तथा बिना माल बुकिंग के 5149 मामलों से 5 लाख 24 हजार 925 रूपये राजस्व प्राप्त हुआ। इस प्रकार 9 से 22 फरवरी तक कुल 14 दिनों में कुल 8847 मामलों से नागपुर रेल मंडल के वाणिज्य विभाग द्वारा 21 लाख 29 हजार 315 रूपये का राजस्व प्राप्त किया गया। इस के अलावा इन दिनों में कचरा फैलाने के 101 मामलों से 10 हजार 300 रूपये राजस्व प्राप्त हुआ।

Home / Rajnandgaon / राजनांदगाव स्टेशन में फोरट्रेस टिकट चेकिंग, एक दिन मेें 962 मामले दर्ज कर वसूले ढाई लाख रुपए जुर्माना …

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो