scriptकोरोनाकाल में नवरात्रि, आज से घर बैठे करिए मां बमलेश्वरी के ऑनलाइन दर्शन, आरती भी होगी लाइव | From today onwards, visit Maa Bamleshwari online at Navratri | Patrika News
राजनंदगांव

कोरोनाकाल में नवरात्रि, आज से घर बैठे करिए मां बमलेश्वरी के ऑनलाइन दर्शन, आरती भी होगी लाइव

चैत्र नवरात्रि पर्व में भक्तों की आस्था को देखते हुए मंदिर प्रबंधन समिति ने यह फैसला लिया है। इसके लिए ट्रस्ट समिति ने वेबसाइट जारी की है। (Maa Bamleshwari Dongargarh)

राजनंदगांवApr 13, 2021 / 11:13 am

Dakshi Sahu

कोरोनाकाल में नवरात्रि, आज से घर बैठे करिए मां बमलेश्वरी के ऑनलाइन दर्शन, आरती भी होगी लाइव

कोरोनाकाल में नवरात्रि, आज से घर बैठे करिए मां बमलेश्वरी के ऑनलाइन दर्शन, आरती भी होगी लाइव

राजनांदगांव/डोंगरगढ़. डोंगरगढ़ में लगभग ढाई हजार वर्ष पूर्व स्थापित विश्व प्रसिद्ध मां बमलेश्वरी देवी के दर्शन आज से ऑनलाइन होंगे। चैत्र नवरात्रि पर्व में भक्तों की आस्था को देखते हुए मंदिर प्रबंधन समिति ने यह फैसला लिया है। इसके लिए ट्रस्ट समिति ने वेबसाइट जारी की है। इस वेबसाइट में जाकर ऊपर मंदिर नीचे मंदिर तथा ज्योति कलशों के दर्शन भक्त आज से करेंगे। कोरोना काल मे लॉकडाउन का असर नवरात्रि पर्व में भी पड़ रहा है। इस बार ऊपर मंदिर में 4351 नीचे मंदिर में 521 तथा शीतला मंदिर में 41 ज्योति कलश स्थापित होंगे। इसके पूर्व यह संख्या 6000 पार कर जाती थी।
मां बमलेश्वरी के ऑनलाइन दर्शन यहां करें क्लिक: https://live.bamleshwari.org/….

कोरोनाकाल में नवरात्रि, आज से घर बैठे करिए मां बमलेश्वरी के ऑनलाइन दर्शन, आरती भी होगी लाइव
होगा ज्योति कलश प्रज्जवलित
गत चैत्र नवरात्रि में ऊपर मां बम्लेश्वरी मंदिर में 5111 ज्योति कलश प्रज्ज्वलित किए गए थे। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष नारायण अग्रवाल ने बताया कि लॉकडाउन के चलते मंदिर में प्रवेश वर्जित है। स्थानीय नागरिक भी दर्शन नहीं कर सकेंगे। शासन की गाइड लाइन के अनुसार मात्र पूजा अर्चना ज्योति कलश प्रज्वलन व अन्य धार्मिक कार्यक्रम सीमित रूप से होगा।
लगातार तीसरे बार नवरात्रि में मेला किया स्थगित
लगातार तीसरी बार माई की नगरी डोंगरगढ़ में लगने वाले नवरात्र मेले में कोरोना के चलते ग्रहण लग गया है। आस्था व भक्ति का महापर्व चैत्र नवरात्रि कोरोना के साए में घर बैठे शुरू हो गया है। कोरोना के बढ़ते मामले में महाराष्ट्र के बाद छत्तीसगढ़ देश में दूसरे स्थान पर है। वहीं छत्तीसगढ़ की बात करें तो दुर्ग और रायपुर के बाद राजनांदगांव जिले का डोंगरगढ़ हॉटस्पॉट बना हुआ है। जहां पर रोजाना सैकड़ों की संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे है। मंदिर ट्रस्ट के मंत्री नवनीत तिवारी से मिली जानकारी के अनुसार इस बार भी दर्शनार्थियों के लिए मां के दर्शन वर्जित रहेंगे पर मां का दरबार चौबीसों घंटे ऑनलाईन पर दर्शन के लिए चालू रहेगा। केवल मंदिर की व्यवस्था में लगे कर्मचारियों के लिए ही प्रवेश मिलेगा। ताकि विधिवत नियमित रूप से मां की सेवा हो सके। शतचंडी यज्ञ व हवन भी होगा।
बाहर से आने वालों को रोकने पुलिस बल तैनात
अनुविभागीय अधिकारी अविनाश भोई ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए 10 अप्रैल से 19 अप्रैल तक पहले ही राजनांदगांव जिला प्रशासन ने कम्प्लीट लॉकडाउन लगा दिया है। जिसमे सभी धार्मिक स्थल भी शामिल है। नवरात्र के दौरान बड़ी संख्या में महाराष्ट्र के दर्शनार्थी मां बम्लेश्वरी देवी के दर्शन के लिए आते हैं। इसलिए पिछले बार की तरह इस बार भी नवरात्र मेले का आयोजन स्थगित किया गया है। फिर भी एहतियात के तौर पर बाहर से आने वाले दर्शनार्थियों को रोकने के लिए पुलिस बल व बैरिकेडिंग सहित बैनर पोस्टर के माध्यम से उन्हें मंदिर दर्शन से रोकने का प्रयास शुरू कर दिया गया है।

Home / Rajnandgaon / कोरोनाकाल में नवरात्रि, आज से घर बैठे करिए मां बमलेश्वरी के ऑनलाइन दर्शन, आरती भी होगी लाइव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो