scriptगोंडवाना पाठशाला शुरू होते ही बच्चों को दी जाएगी संस्कार, धर्म और भाषा की शिक्षा | Gondwana school will be given education to children in rites, religion | Patrika News
राजनंदगांव

गोंडवाना पाठशाला शुरू होते ही बच्चों को दी जाएगी संस्कार, धर्म और भाषा की शिक्षा

पंजीकृत होने के बाद तहसील गोडवाना समाज की बैठक में लिया गया निर्णय, सामाजिक कुरीतियों को दूर करने होगी समाज की पहली रणनीति

राजनंदगांवFeb 26, 2020 / 11:22 am

Nakul Sinha

Gondwana school will be given education to children in rites, religion and language

पंजीकृत होने के बाद तहसील गोडवाना समाज की बैठक में लिया गया निर्णय, सामाजिक कुरीतियों को दूर करने होगी समाज की पहली रणनीति

राजनांदगांव / खैरागढ़. गोंडवाना समाज अब पंजीकृत संस्था बनने के बाद समाज में व्याप्त कुरीतियोंं को दूर करने का प्रयास करेगा। तहसील गोंडवाना धु्रव गोंड़ समाज द्वारा संस्थागत पंजीयन कराने के बाद समाज में वर्षों से चले आ रहे कुरीतियों को दूर करने तहसील स्तर की बैठक जंगलपुर में आयोजित की गई। तहसील अध्यक्ष संतराम छेदैया की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में तहसील स्तर के पदाधिकारीगण और बड़ी संख्या में सामाजिक प्रतिनिधिगण मौजूद थे। बैठक में 18 सूत्रीय उददेश्यों पर चर्चा कर इसे पहल में लाने तैयारी की गई। जंगलपुर में आयोजित बैठक में गोडवांना समाज नें समाज में चली आ रही कु रीतियों को बंद करनें का फैसला किया है। तहसील अध्यक्ष संतराम छेदैया सहित उपस्थित पदाधिकारियों सुरीत मंडावी, प्रेमलाल छेदैया, राजकुमार मंडावी, विश्राम मंडावी, राधे छेदैया, हर्षदीप ठाकुर, महादेव मंडावी, महेंद्र नेताम, धनीराम छेदैया, मनहरण मंडावी खम्मन छेदैया, पोषण नेताम चिंता नेटी ने बताया कि अब गोंड़ समाज में नियमावली बनाकर संस्कार, जन्म, विवाह, मृत्यु की जानकारी, धर्म के प्रति निष्ठापूर्वक चलनें, सामाजिक कार्य में बढ़ते खर्च को संतुलित करनें, समाज की महिलाओ को राजनितिक, सामाजिक, आर्थिक शिक्षा, योज्यता के क्षेत्र में आने लाने प्रयास किया जाएगा।
कुरीतियां दूर करने बनेगी नियमावली
इतना ही नहीं सम्मेलन कर समाज को जोडऩे और संग्रहित करने, संगठन तैयार कर प्रदेश जिला, तहसील के साथ गांव- गांव में सक्रिय करनें, लड़का लड़की दोनों को बराबर शिक्षा प्रदान करने, जल जंगल जमीन की रक्षा, जनचेतना चलाकर समाज को भाषा, धर्म, संस्कृति ज्ञान एवं रीतिरिवाज को आगे बढ़ाने, कानून संविधान से हटकर चलने वालों में सुधार करने, प्राकृतिक जड़ीबूटी का संग्रहण करने, महिलाओं को संगठन स्तर पर मजबूत करनें, गोंडवाना गौरा कलश स्थापना एवं संचालन, पंजीयन के आधार पर क्षेत्रीय पदाधिकारियों को क्रमवार स्थापित करनें जैसे उददेश्यों को शामिल किया गया है। मृत्यूभोज बंद कर शोकाकुल परिवार को नगद राशि की सहायता सहित अन्य सहायता देने जैसे पहल की शुरूआत भी की गई।
गोंडवाना स्कूल की शुरूआत करेगा समाज
गोंडवाना समाज अब समाज के बच्चों को गोड़ समाज के संस्कार, धर्म सहित इतिहास बताने पांड़ादाह में गोंडवाना स्कूल का संचालन शुरू करेगा। तहसील अध्यक्ष संतराम छेदैया ने बताया कि तहसील भर में समाज के लोगों की संख्या के आधार पर पांड़ादाह में स्कूल का संचालन कर गोंड़ी धर्म संस्कृति और भाषा समाज के बच्चों को दिए जाने की तैयारी है इसके लिए रूपरेखा तैयार कर इसकी शुरूआत की जाएगी। समाज द्वारा समाज के देवी देवताओं को मानने एवं रीतिरिवाज अनुसार पूजा-पाठ करने की पहल शुरू की जाएगी। माज के अधिकृत पूजारी भूमकाल ही अब समाज के कार्यों में पूजापाठ करेंगे। बैठक में खैरागढ़ तहसील भर के सामाजिक सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद थे।

Home / Rajnandgaon / गोंडवाना पाठशाला शुरू होते ही बच्चों को दी जाएगी संस्कार, धर्म और भाषा की शिक्षा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो