scriptकोरोना संक्रमण से बचाने पंचायत प्रतिनिधियों को दी गई जानकारी, करेंगे ग्रामीणों को जागरूक | Information given to Panchayat representatives to protect against coro | Patrika News
राजनंदगांव

कोरोना संक्रमण से बचाने पंचायत प्रतिनिधियों को दी गई जानकारी, करेंगे ग्रामीणों को जागरूक

सभी ग्राम पंचायतों में दी जाएगी जानकारी

राजनंदगांवApr 10, 2020 / 04:17 pm

Nakul Sinha

Information given to Panchayat representatives to protect against corona infection, villagers will be aware

बैठक… कलेक्टर के निर्देशानुसार ग्रामीणों को कोरोना से बचने के उपाय बताया गया।

राजनांदगांव / उपरवाह. जिलाधीश के निर्देशानुसार जनपद पंचायत राजनांदगांव के 112 ग्राम पंचायतों में नोडल सहायक नोडल अधिकारियों के माध्यम से 7 से 11 अप्रैल तक ग्राम पंचायतों में सामुदायिक भवन, स्कूल भवनों में ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों, स्थानीय कर्मचारियों, अधिकारियों, संस्था प्रमुखों को कोविड-19, नोवल कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव, सुरक्षा के उपाय, राहत आपदा कोष की स्थापना, मनरेगा के कार्य प्रारंभ, सोशल डिस्टेंसिंग रखना, बार-बार साबुन से हाथ धोना, मास्क लगाना, सेनेटाइजर का उपयोग एवं जन जागरूकता के संबंध में बैठक लिया जा रहा है। 14 अप्रैल को लॉकडाउन के समाप्ति की संभावना को देखते हुए ग्रामीणों को समझाया गया कि जान बचाने के उपाय हैं इसका पालन करें। अतिआवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले एवं बाहर से घर आने पर साबुन से हाथ एवं मास्क धोने दोनों सेनेटाइज होना आदि का पालन करना आवश्यक है।
जिले के सभी ग्राम पंचायतों में होगी बैठक
जनपद पंचायत राजनांदगांव ने 15 कलस्टरों में घुमका क्लस्टर अंतर्गत ग्राम हरडुवा व गिधवा में बैठक गुरुवार को आयोजित किया गया। जिसमें जनपद पंचायत राजनांदगांव से सीईओ गोपाल सिंह कंवर, विकास विस्तार अधिकारी, उप अभियंता, सहायक आंतरिक लेखा परीक्षण एवं करारोपण अधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही कलस्टर घुमका के नोडल अधिकारी सहायक नोडल अधिकारी भी उपस्थित रहकर मार्गदर्शन एवं सुझाव दिया तथा जिलाधीश के द्वारा दिए गए निर्देशों को भी उपस्थित लोगों को बताया गया।

Home / Rajnandgaon / कोरोना संक्रमण से बचाने पंचायत प्रतिनिधियों को दी गई जानकारी, करेंगे ग्रामीणों को जागरूक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो