scriptनिरीक्षण कर गुणवत्ता के साथ समय सीमा में कार्य पूर्ण करने दिए निर्देश, पालिका क्षेत्र में शुरू हुए निर्माण कार्य … | Instructions given to complete the work within the time limit with qua | Patrika News
राजनंदगांव

निरीक्षण कर गुणवत्ता के साथ समय सीमा में कार्य पूर्ण करने दिए निर्देश, पालिका क्षेत्र में शुरू हुए निर्माण कार्य …

नगर के अनेक वार्डों में मौके पर पहुंच कर जारी निर्माण कार्य का जायजा लिया

राजनंदगांवAug 08, 2020 / 08:33 am

Nitin Dongre

Instructions given to complete the work within the time limit with quality inspection, construction work started in the municipality ...

निरीक्षण कर गुणवत्ता के साथ समय सीमा में कार्य पूर्ण करने दिए निर्देश, पालिका क्षेत्र में शुरू हुए निर्माण कार्य …

खैरागढ़. पालिका क्षेत्र में जारी मूलभूत सुविधाओं के तहत करोड़ों के विकास कार्यो में ठेकेदारों की मनमानी और कार्य के प्रति उदासीन रवैये से नाराज पालिका के लोनिवि सभापति मनराखन देवांगन सहित कांग्रेस पार्षद दल की नाराजगी के बाद सीएमओ सीमा बख्शी द्वारा ठेकेदारों पर नकेल कसने और नोटिस देकर निर्माण कार्य त्वरित रूप से शुरू किए जाने के आदेश के बाद शुरू हुए निर्माण कार्यों में एवं पुराने निर्माणाधीन कार्य का निरीक्षण करने निकले सभापति मनराखन देवांगन ने कांग्रेस पार्षदों और एल्डरमेनों व नपा के उपअभियंता किशोर ठाकुर के साथ नगर के अनेक वार्डों में मौके पर पहुंच कर जारी निर्माण कार्य का जायजा लिया।
निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदारों को आवश्यक दिशा निर्देश देते पूरी गुणवत्ता का पालन कर समयसीमा में निर्माण कार्य पूर्ण किए जाने कहा। शहर के तुरकारी पारा वार्ड में जारी नाली निर्माण में ठेकेदार द्वारा खुदाई के दौरान निकाले गए मलबे को सड़क में छोड़ दिया गया था, जिससे वार्डवासियों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इसकी शिकायत पर मौके से मलबा हटाने के निर्देश पर तुरंत हटाया गया।
कार्यों में तेजी लाने का किया जा रहा प्रयास

कांग्रेस पार्षद दल ने शहर वार्ड 8, 9, 15, 18 सहित विभिन्न वार्डों में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। मौके पर सभापति मनराखन देवांगन, सुबोध पांडे, ंपुरषोत्तम वर्मा, सोनू ढीमर, सुमन दयाराम पटेल, दिलीप लहरे, एल्डरमेन सुरेंद्र सिंह सोलंकी, पूरन सारथी, भरत चंद्राकर मौजूद रहे। सभापति मनराखन देवांगन और सुबोध पांडे ने कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने एवं विकास कार्य में तेजी लाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है।

Hindi News/ Rajnandgaon / निरीक्षण कर गुणवत्ता के साथ समय सीमा में कार्य पूर्ण करने दिए निर्देश, पालिका क्षेत्र में शुरू हुए निर्माण कार्य …

ट्रेंडिंग वीडियो