scriptराजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में 2014 की अपेक्षा इसबार कम हुआ मतदान | Lok Sabha CG 2019: Vote percentage decrease in Rajnandgaon | Patrika News
राजनंदगांव

राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में 2014 की अपेक्षा इसबार कम हुआ मतदान

राजनांदगांवराजनांदगांव के संवेदनशील क्षेत्रों में पिछली बार की अपेक्षा अधिक मतदान हुआ।

राजनंदगांवApr 19, 2019 / 02:27 pm

Deepak Sahu

Rajnandgaon voters

राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में 2014 की अपेक्षा इसबार कम हुआ मतदान

राजनांदगांव छत्तीसगढ़ के राजनांदगावं लोकसभा क्षेत्र में हो रहे चुनावी समर में कुल 14 उम्मीदवार मैदान में हैं। भाजपा के उम्मीदवार मोहन मंडावी को कांग्रेस के बीरेश ठाकुर से चुनौती का सामना करना पड़ेगा।राजनांदगावं में 2324 मतदान केंद्र बने। राजनांदगावं में 279 बूथ अतिसंवेदनशील और 302 संवेदनशील बूथ थे।यहाँ शाम पांच बजे तक कुल 71.09 प्रतिशत मतदान हुआ।
छत्तीसगढ़ में तीन लोकसभा सीटों पर दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया।मतदान के दौरान किसी तरह के अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।महिलाओं और पहली बार मतदान करने वालों के साथ ही बुजुर्ग और दिव्यांग भी लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने अधिकार का प्रयोग करने के लिए खासे उत्साहित दिखे।
सुबह सात बजे से ही बूथों पर लम्बी लाइन लग गयी थी लेकिन इसके बाद भी 2014 में हुए लोकसभा चुनाव की अपेक्षा इस बार राजनांदगांव में लगभग 2 प्रतिशत कम मतदान हुआ।हालाँकि राजनांदगांव के संवेदनशील क्षेत्रों में पिछली बार की अपेक्षा अधिक मतदान हुआ।
विधानसभावार मतदान प्रतिशत

विधानसभा 2014 में मतदान प्रतिशत 2019 में मतदान प्रतिशत
पंडरिया67.6565.00
कवर्धा69.8567.00
खैरागढ़75.1074.25
डोंगरगढ़73.4076.70
राजनांदगाव75.4071.30
डोंगरगावं75.0076.10
खुज्जी72.5075.46
मोहला-मानपुर69.4074.67
कुल मतदान प्रतिशत 73.0271.09
 

Home / Rajnandgaon / राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में 2014 की अपेक्षा इसबार कम हुआ मतदान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो