scriptमितानिनों ने समाज के लिए ऐसा किया कार्य हुआ सम्मान | Mitanins did the honor of working for society | Patrika News
राजनंदगांव

मितानिनों ने समाज के लिए ऐसा किया कार्य हुआ सम्मान

स्वस्थ पंचायत सम्मेलन में विधायक ने गरीब बच्चियों को दी आर्थिक सहायता

राजनंदगांवOct 12, 2019 / 11:16 am

Nakul Sinha

Mitanins did the honor of working for society

मितानिनों ने समाज के लिए ऐसा किया कार्य हुआ सम्मान

राजनांदगांव / छुरिया. ब्लाक ग्राम स्वस्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति द्वारा आयोजित स्वस्थ पंचायत सम्मेलन विधायक छन्नी साहू के मुख्य आतिथ्य, जनपद अध्यक्ष लता मंडावी की अध्यक्षता में मितानिनों की उपस्थिति मेें संपन्न हुआ। जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष सिद्दीक मेमन, जनपद उपाध्यक्ष रविंद्र वैष्णव, जनपद सदस्य कन्हैया कोले,डुमेश्वर साहू, वीणा सिन्हा, परस कौचे, विधायक प्रतिनिधि चंदु साहू, एकनाथ सिन्हा, विशिष्ट अतिथि के रूप मे मौजूद रहे। कार्यक्रम में मितानिनों द्वारा ग्राम क्षेत्र में किए जा रहे जन सेवा व उत्कृष्ट कार्य को लेकर जनप्रतिनिधियों नें मितानिनों का सम्मान करते हुए उन्हें ग्रामीण क्षेत्र की रक्षक बताते हुए उन्हें निश्चित मानदेय देने पर बल दिया। सामुदायिक भवन हाल में सैंकड़ों मितानिन ब्लाक के कोने कोन से पहुंचे हुए थे जिनका अभिनंदन अतिथियों ने किया। विधायक छन्नी साहू ने मितानिनों के समाज सेवा ग्रामीण क्षेत्र के गरीब किसान मजदूर बुजुर्ग असहायजनों की सेवा को नमन करते हुए कहा कि मितानिन बहन ग्रामीण क्षेत्र में समाज कल्याण की भावना से सेवा कर रहे है जिसका लाभ माता बहनों के साथ सभी वर्गो को मिल रहा है। साहू ने वनांचल क्षेत्र की चार गरीब अनाथ बच्चियों को 5-5 हजार रूपण् प्रति वर्ष आर्थिक सहायता देने की घोषणा व बच्चों के शिक्षण कार्य में योगदान देने की घोषणा की जिसका करतल ध्वनि से स्वागत किया गया।
मितानिन कर रहे उत्कृष्ट सेवा कार्य
मितानिन बहन अपने क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं को हल करने सैकड़ों आवेदनों को विभिन्न विभाग में प्रस्तुतकर ग्रामीणों की समस्या हल करने का प्रयास कर रही है। यही नहीं सड़क, स्कूल, शिक्षा, पेंशन, स्वास्थ्य को लेकर भी मितानिन उत्कृष्ट सेवा कर रहे है। गरीब परिवारों की मदद बच्चों के स्वास्थ्य व महिलाओं की रक्षा करने का बीड़ा उठाया है, की चर्चा कार्यक्रम में की गई। इस अवसर पर जिला समन्वयक सुधा देशमुख, एससीएच देवेश्वरी भुआर्य, आशा साहू, सुशील अग्रवाल, मास्टर ट्रेनर रामकुमारी ठाकुर, बिजमा उईके, गिरजा मांडले, अंजु साहू, वंदना उईके, कांति साहू, अर्चना यादव, मंजुलता तुमरेकी, चंपा बाघमारे, मानसी साहू, दीपा साहू, सावित्री साहू, देवकी यादव, शांति पटौदी, बिमला साहू्र सहित पंच, सरपंच, मितानिन व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Home / Rajnandgaon / मितानिनों ने समाज के लिए ऐसा किया कार्य हुआ सम्मान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो