scriptऑनलाइन कक्षाएं एवं वर्चुअल क्लासेस संकुल स्तर पर निरंतर हो रही संचालित | Online classes and virtual classes continue to operate at the package | Patrika News
राजनंदगांव

ऑनलाइन कक्षाएं एवं वर्चुअल क्लासेस संकुल स्तर पर निरंतर हो रही संचालित

पढ़ाई तुंहर दुवार योजना का अंबागढ़ चौकी विकासखंड में हो रहा संचालन

राजनंदगांवMay 31, 2020 / 05:56 am

Nakul Sinha

Gyandoot 2.0 launched for online live classes of college students

Gyandoot 2.0 launched for online live classes of college students

राजनांदगांव / बांधाबाजार. कोरोना वायरस के इस वैश्विक महामारी के दौर में भी शिक्षा की अलख जलती रहे यह प्रयास छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा पढ़ाई तुंहार दुवार पोर्टल के माध्यम से सुनिश्चित किया जा रहा है। इसी के तहत राजनांदगांव जिले के विकासखंड अंबागढ़ चौकी में भी ऑनलाइन कक्षाएं एवं वर्चुअल क्लास का संचालन नियमित किया जा रहा है। ऑनलाइन कक्षा के अलावा सीजी स्कूल डॉट इन एवं विकासखंड विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के द्वारा शिक्षक और विद्यार्थियों के व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर बच्चों को रुचिकर शिक्षा प्रदान किया जा रहा है। 1 जून से प्रतिदिन 2 विकासखंड स्तरीय ऑनलाइन कक्षा अनिवार्यता संचालित किए जाने के निर्देश जोन प्रभारियों को दिए गए हैं।
संचालित हो रही कक्षाएं
शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय से भूगोल विषय की कक्षा दसवीं एवं कक्षा बारहवीं की ऑनलाइन क्लास त्रिभुवन साहू व्याख्याता पंचायत के द्वारा लिया गया। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अंग्रेजी विषय की ऑनलाइन कक्षा गिरजा देवांगन द्वारा दसवीं कक्षा के लिए की गई। शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंबागढ़ चौकी से कृषि विज्ञान की ऑनलाइन कक्षा डॉ.योगेंद्र श्रीवास के द्वारा लिया गया। इसी तरह प्राथमिक शाला चमरूटोला के शिक्षक रामकुमार छेदैया द्वारा प्राथमिक शाला के लिए कक्षा पांचवी में गणित विषय लाभ हानि की कक्षा ली गई। प्राथमिक शाला कुदुर घोड़ा के शिक्षक माहिर सिद्दीकी के द्वारा कक्षा चौथी एवं पांचवी के लिए व्याकरण की ऑनलाइन कक्षा ली गई। प्राथमिक शाला दोड़के से शिक्षक वीरेंद्र सुधाकर के द्वारा कक्षा चौथी में अंग्रेजी विषय की ऑनलाइन कक्षा ली गई।
व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से अध्यापन के अलावा होमवर्क भी
ऑनलाइन कक्षाओं के अलावा विकासखंड के स्कूलों में व्हाट्सएप ग्रुप का निर्माण कर प्रतिदिन बच्चों को व्हाट्सएप के माध्यम से अध्यापन कराते हुए होमवर्क भी दिया जा रहा है। विकासखंड में लगभग शत प्रतिशत शिक्षकों का पंजीयन करा लिया गया है साथ ही साथ जोन प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि शत-प्रतिशत शिक्षक सिस्को वेबैक्स मीटिंग डाउनलोड करके अपना मीटिंग नंबर विकासखंड में उपलब्ध कराएं।
कक्षाओं के संचालन में इनका मिल रहा सहयोग
पढ़ाई तुंहार दुवार के लिए गठित विकासखंड स्तरीय टीम लगातार शिक्षकों को वर्चुअल क्लास एवं ऑनलाइन कक्षा के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं साथ ही साथ शिक्षकों को तकनीकी जानकारी देते हुए उनकी तकनीकी समस्याओं का निराकरण विकासखंड स्तरीय टीम के सदस्यों के द्वारा किया जा रहा है। पढ़ाई तुंहर दुवार योजना के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के लिए विकासखंड के शिक्षा अधिकारी अर्जुन देवांगन, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक मनोज मरकाम, विकासखंड नोडल अधिकारी एसके धीवर, सहायक नोडल अधिकारी रुपेश तिवारी के साथ-साथ सभी संकुल समन्वयक आसिफ खान, केआर बंजारे, धीरेंद्र निषाद, बल्दूराम यादव, नरेश साहू, राम सिंह ठाकुर, गणेश अंबादे, ईश्वर पटेल, योगेश साहू, श्रीवास दत्त, पहलाद देवांगन, तुलसी अंबादे, ध्रुव यादव, जनक साहू सहित विकासखंड के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है।

Home / Rajnandgaon / ऑनलाइन कक्षाएं एवं वर्चुअल क्लासेस संकुल स्तर पर निरंतर हो रही संचालित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो