भारत आईकॉन मिसेस इंडिया प्रतिस्पर्धा में राजनांदगांव की बहु बनी उपविजेता
राजनंदगांवPublished: Oct 06, 2019 05:18:19 pm
घर की चूल्हा-चौका से बाहर निकलकर ग्लैमरर्स की दुनिया में किया नाम, रनरअप महिला का 'बेटी-बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान के लिए काम करने की चाह


भारत आईकॉन में मिसेस इंडिया प्रतिस्पर्धा में राजनांदगांव की बहु बनी उपविजेता
राजनांदगांव. मुंबई के एक निजी होटल में मिसेस व मिस भारत आईकॉन स्पर्धा आयोजित हुई। इस स्पर्धा में संस्कारधानी की बहु रश्मि हरिहारनो ने भाग लेते हुए मिसेस भारत आईकॉन में द्वितीय रनरअप का स्थान हासिल कर संस्कारधानी का गौरव बढ़ाया है। उनकी इस उपलब्धि पर परिजन व सगे-संबंधियों में हर्ष का माहौल है।