scriptअगर आप भी करने वाले हैं दिसम्बर-जनवरी में ट्रेन में सफर तो इस खबर को जरूर पढि़ए | Rajnandgaon : Mega block in Rajnandgaon | Patrika News
राजनंदगांव

अगर आप भी करने वाले हैं दिसम्बर-जनवरी में ट्रेन में सफर तो इस खबर को जरूर पढि़ए

ब्लॅाक की वजह से इन दिनों में कुछ लोकल व पैसेेंजर ट्रेनो का संचालन प्रभावित रहेगा। ट्रेनों का संचालन प्रभावित होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना

राजनंदगांवNov 22, 2017 / 01:57 pm

Dakshi Sahu

Train
राजनांदगांव. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के दुर्ग-रसमड़ा और कलमना-कामठी के बीच अप लाइन पर ट्रेक का मेंटनेस कार्य करने दिसम्बर माह में अलग-अलग दिन मेगा ब्लाक रखा जाएगा। ब्लॅाक की वजह से इन दिनों में कुछ लोकल व पैसेेंजर ट्रेनो का संचालन प्रभावित रहेगा। ट्रेनों का संचालन प्रभावित होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
देरी से रवाना होगी ट्रेन
रेलवे के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार डाउन लाइन में कलमना-गोंदिया-दुर्ग सेक्शन में शुक्रवार 1, 15 व 29 दिसम्बर और 12 एवं 26 जनवरी को 19.45 बजे से 23.45 बजे तक अर्थात 4 घंटे का ब्लाक लिया जाएगा. इसके अंतर्गत इतवारी से 21.15 बजे छुटने वाली 58112 इतवारी-टाटानगर पैसेंजर 02.15 घंटे देरी से रवाना की जाएगी।
सीनियर डीसीएम रेल मंडल नागपुर अर्जुन सिब्बल ने बताया कि ट्रेक में मेंटनेंस कार्य करने दिसम्बर माह में अलग-अलग दिन मेगा ब्लाक रखा जाएगा। ब्लाक के कारण इन तिथियों में कुछ लोकल व पैसेंजर ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।
5 से 19 जनवरी तक रद्द रहेगी ये गाडिय़ा
इसके अलावा 8 एवं 22 दिसम्बर और 5 एवं 19 जनवरी (शुक्रवार) को 68721 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू को दुर्ग ? में समाप्त कर शनिवार 9 एवं 23 दिसम्बर और 6 एवं 20 जनवरी को 68724 (गोंदिया-रायपुर मेमू ) को गोंदिया के बजाय दुर्ग से रवाना किया जायेगा जबकि 68723 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू 8 व 22 दिसम्बर और 5 एवं 19 जनवरी (शुक्रवार) को रद्द रहेगी।
डोंगरगढ़ के बजाय दुर्ग से रायपुर ? के लिए होगी रवाना
इसी प्रकार 8 व 22 दिसम्बर और 5 एवं 19 जनवरी (शुक्रवार) को 68729 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू को दुर्ग में समाप्त कर शनिवार 09. व 23 दिसम्बर और 6 एवं 20 को जनवरी को 68730 (डोंगरगढ़-रायपुर मेमू ) डोंगरगढ़ के बजाय दुर्ग से रायपुर के लिए रवाना किया जाएगा।
दुर्ग में नियंत्रित किया जाएगा
अप लाइन में दुर्ग-गोंदिया-कलमना सेक्शन में शुक्रवार 8 व 22 दिसम्बर और 5 एवं 19 जनवरी को और शनिवार 9 व 23 दिसम्बर और 6 एवं 20 जनवरी को 4 घंटे का ब्लाक लिए जानेे के फलस्वरुप दुर्ग से 23.45 बजे (शुक्रवार) छूटने वाली 18239 गेवरारोड-नागपुर एक्सप्रेस को 1 घंटे एवं दुर्ग से शनिवार 00.45 बजे छुटने वाली 58111 टाटा-ईतवारी पैसेंजर को 30 मिनट दुर्ग में नियंत्रित किया जाएगा।

Home / Rajnandgaon / अगर आप भी करने वाले हैं दिसम्बर-जनवरी में ट्रेन में सफर तो इस खबर को जरूर पढि़ए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो