scriptसर्चिंग पार्टी ने रात में नक्सलियों के ठिकाने को किया ध्वस्त  | Rajnandgaon: Searching Party demolished the naxali camp at night | Patrika News
राजनंदगांव

सर्चिंग पार्टी ने रात में नक्सलियों के ठिकाने को किया ध्वस्त 

सीमा से लगे राजनांदगांव के कटेमा के जंगल में
बीती रात पुलिस ने नक्सलियों के ठिकाने पर हमला कर उनको भागने पर मजबूर कर
दिया।

राजनंदगांवDec 14, 2016 / 11:43 pm

Satya Narayan Shukla

Searching Party demolished the naxali camp at nigh

Searching Party demolished the naxali camp at night

राजनांदगांव. महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश की सीमा से लगे राजनांदगांव के कटेमा के जंगल में बीती रात पुलिस ने नक्सलियों के ठिकाने पर हमला कर उनको भागने पर मजबूर कर दिया। जंगल में कैम्प कर रहे नक्सलियों की सूचना पर फोर्स ने उनको खदेड़कर उनके पास से बड़ी संख्या में असला और सामग्री बरामद की है। इधर नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन में तेजी लाने व बेहतर तालमेल व समन्वय के लिये आज एसपी ने पुलिस अफसरों की बैठक ली है।

नक्टीघाटी के पास मुठभेड़
जिले के कटेमा, धोबेदल्ली, कन्घुर्रा, बंजारी, मौहाढार, बरनारा, उदरीछापर के जंगलों में माओवादियों के मुव्हमेन्ट की सूचना पर सोमवार की रात को ई-30 राजनांदगांव पुलिस एवं आईटीबीपी की तीन पार्टियां राजनांदगांव, थाना गातापार एवं थाना बोरतलाव से निकली थीं। मंगलवार को शाम लगभग सवा पांच बजे नक्टीघाटी के पास पुलिस की माओवादियों से मुठभेड़ हो गयी। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में हथियार व अपना सामान छोडकर घने जंगल व पहाड़ का फायदा उठाकर भाग गये। घटना स्थल घने जंगल एवं पहाडियों वाला क्षेत्र है।

अभियान में आएगी तेजी
गुरूवार को एसपी प्रशांत अग्रवाल ने माओवादियों के खिलाफ ऑपरेशन में तेजी लाने व बेहतर तालमेल व समन्वय के लिये पुलिस अधिकारियों एवं जिले में तैनात अद्र्धसैनिक बल आईटीबीपी के अधिकारियों की बैठक ली। नये कैम्प स्थापित होने के बाद चलाये जाने वाले एन्टी माओवाद ऑपरेशन पर चर्चा की गई।

लेन-देन पर नजर
नोटबंदी के बाद प्रभावित क्षेत्रों में रूपयों के लेन देन करने वाले माओवादी सहयोगियों के ऊपर कड़ी निगाह रखकर कार्यवाही करने के बारे में भी बैठक में चर्चा की गई। उत्तरी क्षेत्रों में माओवादियों के विस्तार रोकने चर्चा कर प्रभावी ऑपरेशन चलाने जोर दिया।

ये थे मौजूद
बैठक में कमांडेन्ट 44 वीं वाहिनी मोहला गोपीनाथ चोयी, द्वितीय कमांड अधिकारी मुकेश यादव, एस जीजू , अभिजीत समायर, देवेन्दर सिंह परमार, एएसपी वायपी सिंह, कीर्तन राठौर, उप सेनानी डीएस संधु, अजीत यादव, आकाश राव, अभिषेक महेश्वरी, अभिषेक वर्मा, गोपी मेश्राम, एमएस चन्द्रा व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

ये सामान जब्त, घायल होने की आशंका जताई
पुलिस ने एक 12 बोर का रायफल, 12 बोर कारतूस 5 नग, कलेमोर माइन्स, 3 जोडी वर्दी, 16 नग पेन्सिल सेल, 1 नग रेडियो, 1 नग मल्टिमीटर, 1 नग टार्च, 1 नग डेटोनेटर, 7 नग पी_ू, 10 नग जेरिकन, दैनिक उपयोग के सामान, नक्सली साहित्य बरामद किया है। पुलिस पार्टी अभी मौके पर सर्च में लगी हुई है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि गोलीबारी में माओवादियों को गोली लगने की संभावना है। इसे लेकर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

अधिकारी/जवानों की सराहना

घटना में शामिल जिला पुलिस बल, ई-30 टीम एवं आईटीबीपी के अधिकारी/जवानों की पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग क्षेत्र, दुर्ग दीपांशु काबरा, अशोक नेगी उप महानिरीक्षक आईटीबीपी सेक्टर मुख्यालय भिलाई एवं प्रशांत अग्रवाल पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव ने सराहना की है।


loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो