scriptसलौनी में हितग्राहियों को स्मार्ट फ ोन का हुआ वितरण | Smartphone distribution to beneficiaries in Saloni | Patrika News
राजनंदगांव

सलौनी में हितग्राहियों को स्मार्ट फ ोन का हुआ वितरण

संचार क्रांति: योजना का हो रहा क्रियान्वयन

राजनंदगांवSep 11, 2018 / 12:35 pm

Nakul Sinha

system

खुशी… ग्राम सलौनी में 398 हितग्राहियों को फोन वितरण किया गया।

राजनांदगांव / खैरागढ़. संचार क्रांति योजना के तहत ग्राम पंचायत सलौनी में 398 लाभार्थी हितग्राहियों को खैरागढ़ जनपद पंचायत के अध्यक्ष विक्रांत सिंह ने पंचायत भवन पहुंचकर पात्र हितग्राहियो को स्मार्टफोन का वितरण किया। ग्राम सलौनी के कांग्रेसी मनोज वर्मा ने जनपद अध्यक्ष के समक्ष कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा में प्रवेश किया। इस दौरान सीईओ ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर, रविन्द्र वर्मा, उपसरपंच खेमराज जैन, भूषण वर्मा, पितांबर वर्मा, ब्रम्हानंद धर्मेंद्र, पीआर वर्मा, चंद्रशेखर सेन, चंद्रमोहन वर्मा, सनत वर्मा सहित ग्रामीण मौजूद थे।
सोमनी में मनाया मोबाइल तिहार
सोमनी. ग्राम पंचायत सोमनी में संचार क्रांति योजना के तहत आज 376 हितग्राहियों को मोबाइल वितरण सरपंच संतोष यादव व कृष्णा तिवारी के हाथों किया गया। इस अवसर पर रमन सिंह राजपूत, जनक शुक्ला, सुनीता साहू सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मोबाइल लेने के बाद महिलाओं में काफी खुशी देखी गई।
मुढ़ीपार में फोन बंटे
मुढ़ीपार. राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना संचार क्रांति योजना के तहत आदर्श ग्राम मुढ़ीपार में शनिवार को लाभांवित हितग्राहियों को स्मार्ट फोन वितरण किया गया। यहां 632 हितग्राहियों को मोबाईल वितरण किया जाना है। पहले दिन लगभग 400 मोबाईल वितरण किया गया। स्मार्ट फोन वितरण का आयोजन अटल चौक स्थित समरस्ता भवन में किया गया है। हाथ में मोबाईल मिलते ही महिलाओं ने खुशी जाहिर की। स्मार्ट फोन वितरण का शुभारंभ जनपद पंचायत सीईओ ज्ञानेन्द्र सिंह राजपूत, नायब तहसीलदार चित्रलेखा चंद्रवंशी, पूर्व विधायक विनोद खांडेकर, सरपंच घनश्याम सिन्हा ने किया।
346 लोगों को मिला
बेलगांव. ग्राम तिलई मे संचार क्रांति योजना के तहत मोबाईल वितरण किया गया। ग्राम तिलई में 346 हितग्राहियों को मोबाईल वितरण किया गया और सुविधा अनुसार सभी को चालू एक्टिवेट करके मोबाईल दिया गया। उक्त कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, रोजगार सहायक सभी ने मिलकर मोबाईल वितरण करने मे अपना सहयोग प्रदान किया। मोबाईल मिलने पर महिलाओं ने ख़ुशी जाहिर की। मोबाईल वितरण समारोह मे डोंगरगढ़ विधायक सरोजनी बंजारे, जनपद अध्यक्ष सरिता कनौजे, जीवन बंजारे, शैलेन्द्र देवांगन, सरपंच राजेश्वरी साहू, टीका राम साहू, सफील खान उपस्थित रहे।

Home / Rajnandgaon / सलौनी में हितग्राहियों को स्मार्ट फ ोन का हुआ वितरण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो