scriptनागपुर से तीन वर्षीय बच्चे के साथ गांव लौटे पति-पत्नी मिले पॉजिटिव, सिंगारपुर और पिपरिया के भी दो शामिल … | The husband and wife who returned to the village with a three-year-old | Patrika News
राजनंदगांव

नागपुर से तीन वर्षीय बच्चे के साथ गांव लौटे पति-पत्नी मिले पॉजिटिव, सिंगारपुर और पिपरिया के भी दो शामिल …

कोरोना सैंपलों की जांच रिपोर्ट में पांच नए कोरोन संक्रमित मरीज पाए गए। इसमें एक शहर और बाकी ग्रामीण इलाकों से प्रवासी लोग है।

राजनंदगांवAug 11, 2020 / 09:26 am

Nitin Dongre

The husband and wife who returned to the village with a three-year-old child from Nagpur were found positive, including two from Singarpur and Pipariya ...

नागपुर से तीन वर्षीय बच्चे के साथ गांव लौटे पति-पत्नी मिले पॉजिटिव, सिंगारपुर और पिपरिया के भी दो शामिल …

खैरागढ़. सोमवार को कोरोना सैंपलों की जांच रिपोर्ट में पांच नए कोरोन संक्रमित मरीज पाए गए। इसमें एक शहर और बाकी ग्रामीण इलाकों से प्रवासी लोग है। संक्रमितों में तीन साल का बच्चा सहित एक महिला भी शामिल है। सोमवार को जांच रिपोर्ट में पांचों मरीजों की पुष्टि होने के बाद सभी को स्वास्थ्य विभाग ने राजनांदगांव मेडिकल कालेज शिफ्ट किया। अब ब्लाक में एक्टिव मरीजों की संख्या फिर से 7 हो गई है। पिपरिया में पिछले सप्ताह कोरोना संक्रमित मिले वाहन चालक के प्राथमिक संपर्क में आए एक युवक की रिपोर्ट सोमवार को पाजिटिव मिली। युवक वाहन चालक के प्राथमिक संपर्क में आया था। पहचान होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने 7 अगस्त को युवक का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था।
नागपुर से लौटा परिवार संक्रमित मिला पूणे से आया युवक भी पॉजिटिव

ब्लाक के सिरसाही में नागपुर से लौटे दंपती सहित उनका तीन वर्षीय पुत्र भी कोरोना संक्रमित पाया गया। परिवार तीन अगस्त को नागपूर से वापस लौटा था। लेकिन इन्हे क्वारंटाइन सेंटर में रखने की बजाय होम क्वारनंटाइन किया गया था। अगस्त को बच्चे सहित पति पत्नी का सैंपल स्वास्थ्य विभाग ने लिया था। सोमवार को रिपोर्ट पाजीटिव मिली। इसी तरह ब्लाक के सिंगारपुर में पुणे से लौटे युवक की सैंपल रिपोर्ट पॉजीटिव आई। गांव पहुंचा युवक पंचायत के क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था।
सैंपल भी लिए जाएंगे

स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमितों को राजनांदगांव भेजकर अब इनके प्राथमिक संपर्क में आए लोगों की तलाश शुरू कर दी है। सिरसाही में पाजीटिव मिले पति-पत्नी और बच्चे के प्राथमिक संपर्क को खंगाला जा रहा है। जबकि पिपरिया और सिंगारपुर में पॉजीटिव मिले मरीजों के संपर्क वालों के सैंपल भी लिए जाएंगे।

Home / Rajnandgaon / नागपुर से तीन वर्षीय बच्चे के साथ गांव लौटे पति-पत्नी मिले पॉजिटिव, सिंगारपुर और पिपरिया के भी दो शामिल …

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो