scriptअंदरुनी रास्तों से 19 मवेशियों को कत्लखाने ले जा रहे तस्करों को पुलिस ने धर दबोचा … | The police nabbed the smugglers who were taking 19 cattle from the ins | Patrika News
राजनंदगांव

अंदरुनी रास्तों से 19 मवेशियों को कत्लखाने ले जा रहे तस्करों को पुलिस ने धर दबोचा …

पुलिस ने मौके से मवेशियों से भरी ट्रक और 4 लोगों को किया गिरफ्तार

राजनंदगांवMay 28, 2020 / 06:47 am

Nitin Dongre

The police nabbed the smugglers who were taking 19 cattle from the inside paths to slaughter ...

अंदरुनी रास्तों से 19 मवेशियों को कत्लखाने ले जा रहे तस्करों को पुलिस ने धर दबोचा …

राजनांदगांव. पुलिस की नजरों से बचाते हुए अंदरुनी रास्तों से मवेशी तस्करी कर रहे चार आरोपियों को लालबाग पुलिस ने बम्हनी गांव के चंडी मंदिर के पास पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से दो गाडिय़ों में ले जा रहे 19 नग मवेशियों को छुड़ाया गया है। आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया गया है। वहीं मवेशियों को घुमका क्षेत्र के बरगाही के मां बंजारी पिंजरापोल में रखा गया है।
लालबाग पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अंदरुनी रास्ते से दो गाडिय़ों में मवेशी तस्करी की जा रही है। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए बुधवार को चंडी मंदिर के पास वाहन क्रमांक एमएच 36 ए, 1635 में 9 नग मवेशियों को ले जाते आरोपी वाहन चालक अक्षय पिता रामचंद काड़े (22) व परिचालक सत्यपाल पिता राम सारवे (28) को गिरफ्तार किया।
बिना चारा-पानी दिए गाड़ी में ठूंसकर महाराष्ट्र ले जा रहे थे

थोड़ी देर बाद वहीं पर वाहन क्रमांक एमएच 36 एए 2012 में 10 नग मवेशियों को ले जाते आरोपी चालक सेलोकर (27) व परिचालक आतिश पिता किशोर बंसोड़ (20) को गिरफ्तार किया गया है। ये आरोपी मवेशियों को बिना चारा पानी दिए गाड़ी में ठंूस-ठूंसकर भरकर महाराष्ट्र ले जा रहे थे। आरोपियों ने बताया कि पुलिस की नजरों से बचाने वे अंदरूनी मार्ग का उपयोग करते हैं। महाराष्ट्र पहुंचने के बाद जंगल के रास्ते पैदल ही मवेशियों को कत्ल खाने तक ले जाते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो