scriptदो ऑरो खराब मिले, साफ-सफाई में भारी लापरवाही, खुले मिले बिजली के वायर … | Two oros found defective, heavy negligence in cleaning, unopened elect | Patrika News
राजनंदगांव

दो ऑरो खराब मिले, साफ-सफाई में भारी लापरवाही, खुले मिले बिजली के वायर …

जांच के लिए एकलव्य विद्यालय पहुंची प्रशासनिक टीम

राजनंदगांवSep 14, 2019 / 09:10 pm

Nitin Dongre

Two oros found defective, heavy negligence in cleaning, unopened electric wires ...

दो ऑरो खराब मिले, साफ-सफाई में भारी लापरवाही, खुले मिले बिजली के वायर …

राजनांदगांव. पेंड्री में संचालित एकलव्य आवासीय विद्यालय में बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं को परखने के लिए शनिवार को अपर कलक्टर एसएन मोटवानी दल-बल के साथ स्कूल पहुंचे। स्कूल में प्रबंधन की लापरवाही व अव्यवस्था देख अधिकारी भी हैरान रह गए। निरीक्षण के दौरान मिली अव्यवस्था व बच्चों से मिले फीडबैक के आधार पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर जिला प्रशासन को सौंप दी गई है। प्रशासन ने मामले में प्रबंधन व संबंधित विभाग के अफसरों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
पत्रिका में एकलव्य आवासीय विद्यालय की खामियों को लेकर शनिवार के अंक में प्रमुखता से खबर होने के बाद कलक्टर जय प्रकाश मौर्य ने इसे प्रमुखता से लेते हुए तत्काल अपर कलक्टर को जांच के लिए रवाना किए। स्कूल पहुंचे अपर कलक्टर ने वहां बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं में बरती जा रही लापरवाही को देखा। यहां दो आरो खराब मिले। सफाई व्यवस्था चौपट मिली। खेल मैदान से पानी निकासी की सुविधा नहीं होने के कारण पानी जाम मिला। बिजली वायर खुले मिले, जिससे कभी भी अनहोनी हो सकती है। बच्चों ने बताया उन्हें दो महीने से दैनिक उपयोग के सामान नहीं मिले हैं। इन सभी परेशानियों और बच्चों से मिले फीडबैक के आधार पर जांच टीम ने रिपोर्ट तैयार कर ली है। मौखिक रूप से इसकी जानकारी कलक्टर को भी दे दी गई है।
पालकों को बुलाकर रहते हैं नदारद

टीम के सामने खुलासा हुआ कि हर महीने स्कूल प्रबंधन द्वारा पालकों की मीटिंग रखी जाती है, लेकिन पालकों को बुलाकर प्रबंधन ही नदारद रहते हैं। इसके अलावा पालकों को बिठाने के लिए भी प्रबंधन द्वारा व्यवस्था नहीं की जाती है। जबकि पालक बड़ी संख्या में पहुंचते हैं।
बाऊंड्रीवाल नहीं होने से भी परेशानी

एकलव्य विद्यालय केंद्र सरकार द्वारा संचालित है। सौ फीसदी बजट केंद्र से मिलता है। इसके बाद भी यहां बच्चों की सुविधा में कटौती की जा रही है। इन पूरी समस्याओं को लेकर पिछले दिनों मोहला क्षेत्र के जागरुक पालकों ने स्थानीय एसडीएम को कलक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा था। बताया गया कि एकलव्य आवासीय विद्यालय में ६वीं से १२वीं तक करीब ८४० बच्चे अध्ययनरत हंै। इसमें ज्यादातर बच्चे मोहला-मानपुर क्षेत्र से हैं और आदिवासी हंै। पालकों ने शिकायत में बताया था कि साफ पानी नहीं मिलने के कारण बच्चे वहां बीमार हो रहे हैं।
बाऊंड्रीवाल भी नहीं

पेंड्री के आऊटर में संचालित हो रहे एकलव्य आवासीय विद्यालय मेें बाउंड्रीवाल की भी सुविधा नहीं है। इससे परिसर में मवेशी विचरण करते रहते हैं। इसके अलावा छात्राएं भी असहज महसूस करतीं हैं।
संबंधित अधिकारियों को जारी करेंगे नोटिस

प्रशासन का कहना है कि यहां बच्चों को सुविधा देने में लापरवाही बरतने वाले संबंधित विभाग के अधिकारी व स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा। यदि फंड की कमी है, तो मांग कर व्यवस्था सुधारनी चाहिए। इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट बनाकर जिला प्रशासन को जानकारी दी गई

अपर कलक्टर एसएन मोटवानी ने इस मामले पर कहा कि कलक्टर के निर्देश पर पेंड्री में संचालित एकलव्य आवासीय विद्यालय का निरीक्षण के लिए पहुंचे थेे। वहां साफ-सफाई लेकर लापरवाही मिली। दो आरो खराब मिले। इसके अलावा अन्य सुविधाओं में भी कमी पाई गई है। इस पर रिपोर्ट बनाकर जिला प्रशासन को जानकारी दे दी गई है।

Home / Rajnandgaon / दो ऑरो खराब मिले, साफ-सफाई में भारी लापरवाही, खुले मिले बिजली के वायर …

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो