scriptअपनी मांगों को जल्द पूर्र्र्र्ण करवाने उग्र आंदोलन की रणनीति बनाने में जुटे ग्रामीणजन | Villagers engaged in strategy of radical movement to fulfill their dem | Patrika News
राजनंदगांव

अपनी मांगों को जल्द पूर्र्र्र्ण करवाने उग्र आंदोलन की रणनीति बनाने में जुटे ग्रामीणजन

डोंगरगढ़ खरकाटोला से बोरतलाव महाराष्ट्र सीमा तक सड़क निर्माण का मामला

राजनंदगांवFeb 18, 2020 / 11:37 am

Nakul Sinha

Villagers engaged in strategy of radical movement to fulfill their demands soon

डोंगरगढ़ खरकाटोला से बोरतलाव महाराष्ट्र सीमा तक सड़क निर्माण का मामला

राजनांदगांव / डोंगरगढ़. डोंगरगढ खरकाटोला से बोरतलाव महाराश्ट सीमा तक 15.30 किलोमीटर व दुबारा बनाये गये नये स्टीमेंट 13 करोड 90 लाख की लागत से बनने वाली रोड की मांग को लेकर आज दुसरे दिन भी क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद नंदेश्वर भुख हडताल पर बैठे हुए है। जहां आज क्षेत्र का कोई भी नेता या अधिकारीगण उनकी सुध लेने नहीं पहुंचे। वहीं आज अरविंद को ग्राम खम्पूरा, कुर्सीपार, पीपरखार, बैगाटोला, बोगराटोला, गांधीनगर सहित अन्य क्षेत्रों से ग्रामीणो का सहयोग देते हुए उनका मनोबल बढा रहे है।
शासन-प्रशासन के खिलाफ ग्रामीणों में बढ़ रहा आक्रोश
गौरतलब हो कि पिछले दो सालो से इस रोड की मांग को लेकर बोरतलाव के ग्रामीण देश के नेताओं तथा उच्च अधिकारियों तक अनुनय विनय कर चुके है ंिकतु उन्हें मात्र आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला जिससे ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ते गया तथा अब यह आंदोलन उग्र होने की कगार पर है। क्षेत्र के ग्रामीणों का आंदोलन को व्यापक समर्थन मिल रहा है।

Home / Rajnandgaon / अपनी मांगों को जल्द पूर्र्र्र्ण करवाने उग्र आंदोलन की रणनीति बनाने में जुटे ग्रामीणजन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो