9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्री बीएड परीक्षा में 3542 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी

राजसमंद. राज्य में प्री बीएड परीक्षा रविवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुई। इस परीक्षा को लेकर राज्य में कुल 1055 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। वाहीं राजसमंद में कुल सात परीक्षा केन्द्र थे। परीक्षा को लेकर केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। परीक्षाथीZ परीक्षा शुरू होने से पूर्व परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचे और उनहे परीक्षा समय से आधे घंटे पूर्व जांच कर ही प्रवेश दिया गया। सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक एक पारी में हुई परीक्षा में कुल 404 परीक्षाथीZ अनुपिस्थत रहे। शेष 3542 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। राज्य में 980 बीएड कॉलेज हैं। जिसमें बीएड की करीब 1 लाख सीटें निर्धारित है। 60 हजार सीटें दो वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए 540 कॉलेजों में तय है। 40 हजार सीट ऐसी हैं जो चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड पाठ्यक्रम की सीटें 440 कॉलेजों के लिए आवंटित है। परीक्षा के दौरान गठित किए गए उड़नदस्तों ने केन्द्रों की समय-समय पर जांच की।

less than 1 minute read
Google source verification
schools students

schools students

राजसमंद. राज्य में प्री बीएड परीक्षा रविवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुई। इस परीक्षा को लेकर राज्य में कुल 1055 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। वाहीं राजसमंद में कुल सात परीक्षा केन्द्र थे। परीक्षा को लेकर केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। परीक्षाथीZ परीक्षा शुरू होने से पूर्व परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचे और उनहे परीक्षा समय से आधे घंटे पूर्व जांच कर ही प्रवेश दिया गया। सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक एक पारी में हुई परीक्षा में कुल 404 परीक्षाथीZ अनुपिस्थत रहे। शेष 3542 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। राज्य में 980 बीएड कॉलेज हैं। जिसमें बीएड की करीब 1 लाख सीटें निर्धारित है। 60 हजार सीटें दो वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए 540 कॉलेजों में तय है। 40 हजार सीट ऐसी हैं जो चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड पाठ्यक्रम की सीटें 440 कॉलेजों के लिए आवंटित है। परीक्षा के दौरान गठित किए गए उड़नदस्तों ने केन्द्रों की समय-समय पर जांच की।

समन्वयक कुलदीप सिंह गहलोत ने बताया कि परीक्षा रविवार सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक चली। अभ्यर्थियों को फोटो युक्त आईडी दिखाने के बाद ही केन्द्र में प्रवेश दिया गया। वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय की ओर से करवाई की इस परीक्षा में कुल 600 प्रश्न थे। कुल 200 अंकों का पेपर रहा। इसमें प्रत्येक प्रश्न के 3 अंक तय किए गए हैं। राजसमंद में परीक्षा के लिए कुल 07 केन्द्र बनाए गए। इन केंद्रों पर 3 हजार 946 परीक्षार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया। जिसमें 1986 दो वर्षीय बीएड तथा 1960 चार वर्षीय इंट्रीगेटेड बीए,बीएससी बीएड कोर्स के लिए आवेदन किया था।