scriptराजसमंद के 48 राजकीय विद्यालय हैं ‘फाइव स्टार’ | 48 schools of Rajsamand got 'five stars' rating | Patrika News
राजसमंद

राजसमंद के 48 राजकीय विद्यालय हैं ‘फाइव स्टार’

90% परिणाम के साथ 10वीं में 40 और 12वीं में 60 प्रतिशत के प्रथम श्रेणी उतीर्ण होने पर मिलती यह रेटिंग

राजसमंदApr 24, 2021 / 12:24 pm

jitendra paliwal

राजसमंद के 48 राजकीय विद्यालय हैं 'फाइव स्टार'

राजसमंद के 48 राजकीय विद्यालय हैं ‘फाइव स्टार’,राजसमंद के 48 राजकीय विद्यालय हैं ‘फाइव स्टार’,राजसमंद के 48 राजकीय विद्यालय हैं ‘फाइव स्टार’

आईडाणा. शैक्षिक उपलब्धियों के आकलन और अन्य सरकारी विद्यालयों से प्रतिस्पद्र्धा की भावना विकसित करने के लिए शुरू की राजकीय विद्यालयों को स्टार रेटिंग देने की योजना के मापदंड के तहत जिले 289 राजकीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में से 48 विद्यालयों ने फाइव स्टार रेटिंग प्राप्त की। मापदण्ड के अनुसार विद्यालय की शैक्षिक उपलब्धियों के आकलन से विद्यालय के संचालन एवं सुधार के लिए योजना बनाने एवं अन्य विद्यालयों की प्रतिस्र्पधात्मक तुलना के लिए शैक्षिक स्तर की जानकारी लेने में सहजता होती है। स्टार रेटिंग में बोर्ड कक्षाओं के परीक्षा परिणाम प्रतिशत तथा परिणाम की गुणात्मक उपलब्धि को आधार बनाया गया था। परीक्षा परिणाम में गुणात्मक वृद्धि के महत्व को दृष्टिगत रखते हुए स्टार रेटिंग निर्धारण में गुणात्मक परिणाम के भारांक को अधिक महत्व देने के लिए स्टार रेटिंग के मापदण्ड तय किए गए।
स्टार रेटिंग मानदंड
राजकीय विद्यालयों की बोर्ड कक्षाओं आठवीं, दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थियों, परिणाम तथा परिणाम में गुणवत्ता को आधार बनाते हुए स्टार रेटिंग निर्धारित कर शाला दर्पण पोर्टल पर भी प्रदर्शित किया जाता है। इसे विद्यालयों को ऑनलाइन उपलब्ध कराया गया था, ताकि विद्यालय के शैक्षिक स्तर को जाना जा सके और आवश्यकता होने पर उसमें समय रहते सुधार किया जा सके।
ये हैं जिले के फाइव स्टार विद्यालय
आमेट ब्लॉक : राउमावि सारणिया खेड़ा, भीम में राउमावि पीपली नगर, राउमावि सेमलिया, राउमावि लसाडिय़ा
देवगढ़ : राउमावि मदारिया, राउमावि ताल, राउमावि लसानी, राउमावि आंजना, राउमावि ईशरमण्ड, राउमावि काकरोद
खमनोर : राउमावि भैंसाकमेड़, राउमावि उसरवास, राउमावि कालीवास, राउमावि डाडवाल, राउमावि संगरूण, राउमावि फतेहपुर, राउमावि बामनहेड़ा, रामावि सोगड़ी की भागल, राउमावि उथनोल, राउमावि झालों की मदार, राउमावि शिशवी, बालिका राउमावि कोठारिया, राउमावि गुंजोल, राउमावि मोलेला
कुम्भलगढ़ : राउमावि मजेरा, राउमावि धानिन, राउमावि साथिया, बालिका राउमावि चारभुजा, राउमावि सुंखार, राउमावि कोयल, राउमावि थुरावड़, राउमावि कनुजा, राउमावि पीपला, राउमावि समीचा देवी का वास, राउमावि अंटालिया
रेलमगरा : राउमावि जूणदा, राउमावि जवासिया, राउमावि चराणा, राउमावि खड़बामनिया, बालिका राउमावि गिलूण्ड, राउमावि बामनिया कला
राजसमंद : राउमावि पीपली आचार्यान रामावि झांझर, राउमावि साकरोदा, राउमावि भावा, राउमावि राज्यावास, राउमावि बामनटूकड़ा, राउमावि एमडी
12वीं की स्टार रेटिंग के मापदण्ड
5 स्टार : बोर्ड का परीक्षा परिणाम 90 प्रतिशत से अधिक तथा प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण विद्यार्थियों की संख्या 60 प्रतिशत से अधिक हो।
4 स्टार : बोर्ड का परीक्षा परिणाम 90 प्रतिशत से अधिक तथा प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण विद्यार्थियों की संख्या 60 प्रतिशत या कम हो।
3 स्टार : बोर्ड का परीक्षा परिणाम 60 प्रतिशत से 90 प्रतिशत तक तथा प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण विद्यार्थियों की संख्या 60 प्रतिशत से अधिक हो।
2 स्टार : बोर्ड का परीक्षा परिणाम 60 प्रतिशत से 90 प्रतिशत तक तथा प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण विद्यार्थियों की संख्या 60 प्रतिशत से कम हो।
1 स्टार : बोर्ड का परीक्षा परिणाम 60 प्रतिशत से कम हो।
10वीं की स्टार रेटिंग के मापदण्ड
5 स्टार : बोर्ड का परीक्षा परिणाम 90 प्रतिशत से अधिक तथा प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण विद्यार्थियों की संख्या 40 प्रतिशत से अधिक हो।
4 स्टार : बोर्ड का परीक्षा परिणाम 90 प्रतिशत से अधिक तथा प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण विद्यार्थियों की संख्या 40 प्रतिशत या कम हो।
3 स्टार : बोर्ड का परीक्षा परिणाम 60 प्रतिशत से 90 प्रतिशत तक तथा प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण विद्यार्थियों की संख्या 40 प्रतिशत से अधिक हो।
2 स्टार : बोर्ड का परीक्षा परिणाम 60 प्रतिशत से 90 प्रतिशत तक तथा प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण विद्यार्थियों की संख्या 40 प्रतिशत से कम हो।
1 स्टार : बोर्ड का परीक्षा परिणाम 60 प्रतिशत से कम हो।

Home / Rajsamand / राजसमंद के 48 राजकीय विद्यालय हैं ‘फाइव स्टार’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो