scriptट्रक चालक पर जानलेवा हमला | A fatal attack on a truck driver | Patrika News
राजसमंद

ट्रक चालक पर जानलेवा हमला

पुलिस ने दो बदमाशों को किया 151 में गिरफ्तार कामलीघाट हाइवे पर चलती कार से ट्रक पर फेंकी शराब की बोतल ट्रक चालक को दिखाई एयरगन नाकाबंदी में कार पकड़ी

राजसमंदFeb 21, 2020 / 11:39 pm

Aswani

A fatal attack on a truck driver

ट्रक चालक पर जानलेवा हमला

प्रमोद भटनागर


A fatal attack on a truck driver

देवगढ़. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या आठ पर स्थित कामलीघाट हाइवे पर शुक्रवार दोपहर में राजसमंद की तरफ जा रहे ट्रक के ऊपर पीछे से ओवरटेक करते हुए कार सवार युवकों ने शराब की बोतल फेंकी। इससे ट्रक का कांच फूट गया, लेकिन चालक की सूझबूझ से हादसा टल गया। बाद में पुलिस ने नाकाबंदी में कार को रुकवाते हुए दो बदमाशों को शांतिभंग के तहत गिरफ्तार कर लिया। A fatal attack on a truck driver

पुलिस के अनुसार उत्तरप्रदेश के मथुरा निवासी अनिल कुमार पुत्र हजारीलाल जाट ने देवगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई की वह ट्रक लेकर गुडग़ांव से अहमदाबाद जा रहा था। इस दौरान कामलीघाट से गुजरते समय एक कार ने ओवटेक किया, जिसके बाद उसमें सवार चार युवकों ने चलती कार से ट्रक के ऊपर शराब की बोतल फेंकी, जिससे ट्रक का कांच फूट गया। इसके बाद कार में सवार बदमाशों में ट्रक चालक को एयरगन भी बताई। इसके बाद उसने कामलीघाट पुलिया से ट्रक को घुमाया और कामलीघाट पुलिस चौकी पर पहुंचा। इस दौरान कार सवारों ने भी उसका पीछा किया, लेकिन चौकी की तरफ जाते देख वे भीम की ओर फरार हो गए। ट्रक चालक ने चौकी इंचार्ज प्रेमसिंह को घटना बताई, जिसके बाद उन्होंने कार को पकडऩे के लिए चारों ओर नाकाबंदी करवाई। इधर, कामलीघाट हाइवे पर नाकाबंदी के दौरान वही बदमाश कुछ समय बाद भीम की तरफ से लौट रहे थे, जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया। इस दौरान दो बदमाश भागने में सफल रहे। जबकि, दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में भोजसिंह पुत्र किशनसिंह रावत निवासी बरजाल थाना दिवेर एवं कुलदीप सिंह पुत्र जोरावर सिंह रावत निवासी रामेला, टॉडगढ़ जिला अजमेर हैं। साथ ही बरजाल निवासी वीरेंद्रसिंह पुत्र डाउसिंह रावत एवं नारायण सिंह फरार हो गए। पुलिस ने उनके कब्जे से एक एयरगन भी बरामद की।
कामलीघाट में जमा हुई भीड़
A fatal attack on a truck driver

पुलिस की नाकाबंदी और कार समेत बदमाशों को पकडऩे के दौरान मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई।
A fatal attack on a truck driver

जांच के बाद करेंगे कार्यवाही
बदमाशों को फिलहाल 151 में ही पकड़ा है, जांच के बाद आगे कार्यवाही करेंगे।
नानालाल सालवी, थानाधिकारी, देवगढ़

Home / Rajsamand / ट्रक चालक पर जानलेवा हमला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो