scriptबसंत में रमे विद्यार्थी, स्कूलों में जमा रंग | Basant panchmi me jama rang | Patrika News

बसंत में रमे विद्यार्थी, स्कूलों में जमा रंग

locationराजसमंदPublished: Feb 09, 2019 08:32:52 pm

Submitted by:

Aswani

मां शारदे की आराधना कर समझा महत्व

Rajsamand news,Rajsamand Hindi news,Rajsamand local news,rajsamand latest news,rajsamand latest hindi news,

बसंत में रमे विद्यार्थी, स्कूलों में जमा रंग

राजसमंद. शहर सहित जिलेभर के स्कूलों में शनिवार को बसंत पंचमी का पर्व धूम-धाम से मनाया गया। बसंती रंग में रंगे विद्यार्थियों ने गीत और नृत्य प्रस्तुत किए तो शिक्षकों ने उन्हें बसंत का महत्व बताया। ऑरेन्ज काउंटी विद्यालय में प्राचार्य डॉ. अरुणेश सक्सेना व संचालक दलपत चौधरीे के सानिध्य में कार्यक्रम हुआ। मां शारदे की आराधना के बाद विद्यार्थियों ने गीत व नृत्य की प्रस्तुति दी। वहीं शिक्षक जितेन्द्र पालीवाल द्वारा वंदना का गायन किया गया। सुभाष पब्लिक स्कूल धोइन्दा में संस्था के अध्यक्ष नारायणलाल कुमावत ने मांं सरस्वती के समक्ष दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। छात्र-छात्राओं ने मां शारदे पर आधारित हिन्दी कविता, श्लोक और प्रार्थना प्रस्तुत की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुभाषचन्द्र भट्ट, गजेन्द्र पालीवाल, कैलाश तेली, खुशहाली जोशी, तारा शर्मा, प्रहलाद कुंवर आदि मौजूद थे। आलोक स्कूल में बसंतोत्सव के अवसर पर प्रशासक मनोज कुमावत, प्राचार्य ललित गोस्वामी व एकेडमिक काउन्सलर ध्रुव कुमावत ने विद्यार्थियों को बधाई दी। प्राचार्य ने विद्यार्थियों को बसंत पंचमी के महत्व के बारे में जानकारी दी। मां सरस्वती के मंदिर का विशेष शृंगार किया गया व मां के समक्ष प्रसाद का भोग धराया गया। इस अवसर पर मेहन्दी, सलाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो