scriptविद्युत लाइन में फॉल्ट होने से पंखे-कूलर बंद : उमसभरी रात में उड़ गई नींद | danger of electrical voltage at rajsamand | Patrika News
राजसमंद

विद्युत लाइन में फॉल्ट होने से पंखे-कूलर बंद : उमसभरी रात में उड़ गई नींद

राजसमंद शहर के कुछ क्षेत्रों में लगातार नौ घण्टे बंद रही विद्युत आपूर्ति

राजसमंदMay 24, 2018 / 09:12 am

laxman singh

Rajsamand,Rajsamand news,Rajsamand Hindi news,Rajsamand local news,rajsamand latest news,rajsamand latest hindi news rajsamand,

विद्युत लाइन में फॉल्ट होने से पंखे-कूलर बंद : उमसभरी रात में उड़ गई नींद

राजसमंद. विद्युत लाइन में आए तकनीकी फॉल्ट की वजह से शहर के कुछ क्षेत्रों में मंगलवार मध्य रात से लेकर बुधवार सुबह तक बिजली गुल रही। इसके चलते लोग पूरी रात नींद नहीं ले पाए। विद्युत लाइन में आए फॉल्ट के चलते शहर के स्टेशन रोड, स्वास्तिक सिनेमा क्षेत्र, कालिंदी विहार, हस्तिनापुर का कुछ क्षेत्र व आसपास के क्षेत्र में मंगलवार रात करीब साढ़े बाहर बजे बिजली गुल हो गई। इसके चलते लोग कुछ देर तो आपूर्ति बहाल होने का इंतजार करते रहे, लेकिन जब काफी देर तक बिजली नहीं आई तो लोगों ने अजमेर विद्युत वितरण निगम के कार्यालय में फोन किए, लेकिन रात में फोन पर कोई जवाब नहीं मिलने से लोग परेशान होते रहे। इसके बाद पूरी रात बिजली आपूर्ति बहाल नहीं होने से भीषण गर्मी के मारे लोग पूरी रात सो नहीं पाए। बाद में सुबह करीब साढ़े नौ बजे आपूर्ति बहाल हुई, लेकिन कुछ ही देर में फिर गुल हो गई। इसके बाद करीब एक घण्टे बाद आपूर्ति बहाल हुई। इधर, शहर चौपाटी, सब्जी मंडी, नया बाजार, जेके मोड़ आदि क्षेत्रों में भी सुबह पौने आठ से करीब दस बजे तक अघोषित कटौती के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
वन्यजीवों की सुरक्षा के कानूनी अधिकार बताए
राजसमंद ञ्च पत्रिका. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष देवेन्द्र जोशी के निर्देशानुसार जैव विविधता दिवस के उपलक्ष्य पर कन्या महाविद्यालय हाथीनाड़ा, कांकरोली में मंगलवार को वन विभाग व भारत स्काउट एण्ड गाईड के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर उपवन संरक्षक कुमार स्वामी गुप्ता व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव नरेन्द्र कुमार संबोधित किया। उन्होंने प्राथमिक, द्वितीयक, तृतीयक उपभोक्ता एवं अपघटक के मध्य संतुलन का महत्व बताया। वन्य जीवों की सुरक्षा से जुड़े कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी दी। साथ ही प्राकृतिक संसाधनों का मर्यादापूर्ण दोहन करने का आह्वान किया। उन्होंने बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण पर चिंता व्यक्त की। इस अवसर पर विनोद कुमार राय सहायक वन संरक्षक ने कहानी के माध्यम से जीवों के मध्य संतुलन की जानकारी दी।

Home / Rajsamand / विद्युत लाइन में फॉल्ट होने से पंखे-कूलर बंद : उमसभरी रात में उड़ गई नींद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो