scriptEXCLUSIVE : जंगल में सूखे प्राकृतिक जलस्रोत, पानी के लिए भटकने लगे वन्यजीव | Dry natural water source in the forest | Patrika News
राजसमंद

EXCLUSIVE : जंगल में सूखे प्राकृतिक जलस्रोत, पानी के लिए भटकने लगे वन्यजीव

वन विभाग ने कृतिम जलस्रोतों पर शुरू की सप्लाई

राजसमंदApr 17, 2018 / 09:05 am

laxman singh

Rajsamand,Rajsamand news,Rajsamand Hindi news,Rajsamand local news,rajsamand latest news,rajsamand news in hindi,rajsamand latest hindi news,rajsamand latest hindi news rajsamand,Latest News rajsamand,Latest hindi news rajsamand,
राजसमंद. तापमान लगातार ४० डिग्री के आस-पास चल रहा है। पल-पल हलक सूख रहा है। ऐसे में इंसान को तो सहज रूप से पानी मिल जाता है लेकिन जंगलों में रहने वाले वन्यजीव और जानवर पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं। बढ़े तापमान सेे जंगलों के प्राकृतिक जलस्रोत सूख गए हैं। हालांकि विभाग ने करीब १५ कृतिम जलस्रोतों में टैंकर से पानी की सप्लाई शुरू कर दी है। ६१० वर्ग किमी में फैले अभयारण्य में आरेट से छोटी ओदी व ठंडी वेरी तक लगभग ११ किमी में डेढ़ दर्जन से अधिक प्राकृतिक व कृत्रिम वाटर हॉल है। लेकिन इनमें से अधिकतर सूख गए है। पार्क के रिछा वेरा, जडू का बांध, जाया रेस्ट हाउस के पास, माउड़ी खेत, मीठी बोर, भंवर वल्ला व पालर वनखंड में स्थित कृतिम वाटर हॉल पर टैंकर से सप्लाई शुरू की गई है।
-६१० वर्ग किमी में वन्यजीव अभयारण्य
-१८ से अधिक प्राकृतिक वॉटर हॉल
-०५ से अधिक सूखे
-७० से अधिक कृतिम जलस्रोतों में होती है टैंकर से सप्लाई
१५९१७.७६ हेक्टयर अन्य वन भूमि
-२० प्राकृतिक वॉटर *****
-०७ से अधिक सूखे
कृतिम स्रोतों पर डलवा रहे हैं पानी…
जंगल में पानी की समस्या को ध्यान में रखते हुए हमने कृतिमजल स्रोतों पर पानी डलवाने की व्यवस्था शुरू कर दी है।
कुमार स्वामी गुप्ता, डीएफओ, राजसमंद

महिला पुरुषों को दी विधिक जानकारी
लावासरदारगढ़/आमेट. तालुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष प्रतापसिंह राठौड़ के निर्देशानुसार सरदारगढ़ मेंं सोमवार को विधिक जागरुकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में पेनल अधिवक्ता प्रदीपसिंह राठौड़, पेरालीगल वॉलीयन्टर खुशबू आर्चाय द्वारा नाल्सा विधिक सेवा योजना 2015 के तहत गरीबी उन्मूलन योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विधिक सेवाएंं, आदिवासियों के अधिकारियों के संरक्षण और प्रवर्तन की विधिक सेवाएं एवं नशा पीडि़तों व नशा उन्मुलन के लिए विधिक सेवाओं, तस्करी एवं वाणिज्यिक यौन शोषण पीडि़तो आदि के बारे में विधिक जानकारी दी।

Home / Rajsamand / EXCLUSIVE : जंगल में सूखे प्राकृतिक जलस्रोत, पानी के लिए भटकने लगे वन्यजीव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो