scriptजानिए मिस इंडिया सुमन राव के बारे में | Femina Miss India 2019 | Patrika News
राजसमंद

जानिए मिस इंडिया सुमन राव के बारे में

-आमेट के आईडाणा की मूल निवासी हैं सुमन -गांव में खुशी की लहर

राजसमंदJun 16, 2019 / 01:59 pm

Aswani

Rajsamand news,Rajsamand Hindi news,rajasthan hindi news,rajsamand latest news,rajsamand latest hindi news,

जानिए मिस इंडिया सुमन राव के बारे में

राजसमंद/आईडाणा. इसबार फेमिना मिस इंडिया 2019 का ताज कस्बे की बेटी सुंदरी सुमन राव के नाम रहा। फेमिना मिस इंडिया में गांव की बेटी का नाम आते ही चारो-ओर खुशी की लहर छा गई। 22 साल की सुमन पिछली मिस इंडिया अनुकृतिवास के बाद यह खिताब जीतने में कामयाब रही हैं। बता दें कि यह आयोजन मुंबई के सरदार वल्लभभाई पटेल इंडोर स्टेडियम में किया गया था। इस कार्यक्रम में कई जानी मानी हस्तियां मौजूद रहीं। करण जौहर, विकी कौशल और मिस इंडिया वल्र्ड 2017 मानुषी छिल्लर होस्ट के रूप में मौजूद थीं। इवेंट में कटरीना कैफ, विकी कौशल, मौनी रॉय और नोरा फतेही की प्रस्तुति ने चार चांद लगा दिए। हुमा कुरैशी, चित्रागंदा सिंह, रेमो डिसूजा, आयुष शर्मा, मुकेश छाबरा, दिया मिर्जा और नेहा धूपिया सहित कई बड़े सितारे इस कार्यक्रम में मौजूद रहे। इस प्रतियोगिता में 30 सुंदरियों ने हिस्सा लिया था। शनिवार रात 8 बजे शुरू हुए इस इवेंट में बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हुईं। इवेंट में हुमा कुरैशी, दिया मिर्जा, चित्रांगदा सिंह भी शामिल हुईं। 7 दिसंबर को थाइलैंड के पटाया में होने वाली मिस वल्र्ड प्रतियोगिता में सुमन राव भारत की तरफ से भाग लेंगी। यह फेमिना मिस इंडिया कॉन्टेस्ट का 56वां आयोजन था।

13 माह की उम्र से मुंबई में
सुमन का जन्म अपने ननिहाल मावली तहसील के खाम की मादड़ी गांव में नाना केशर सिंह राव के घर हुआ। जन्म के तीन माह बाद अपने पैतृक गांव आईडाणा में अपनी माता संग आई। सुमन ने अपने बचपन के दस माह आईडाणा में गुजारे। तेरह माह कि छोटी सी उम्र में वह अपने माता पिता के साथ मुम्बई चली गई। सुमन की पूरी शिक्षा मुम्बई में हुई अभी वह चार्टर एकांउट की पढ़ाई कर रही हैं। सुमन समय-समय पर आईडाणा में होली, दिपावली, नवरात्री व कार्तिक बैसाखी पुर्णिमा, गर्मी की छुट्टियां में गांव में ही रहती हैं।

सुमन का परिवार
सुमन राव के दादा तेज सिंह, दादी मान कंवर, पिता रतन सिंह, माता सुशीला कंवर, चाचा विजय सिंह, चाची मंजू कंवर, जितेन्द्र सिंह, चिराग सिंह सहित भरापुरा परिवार है।


गांव में खुशी की लहर
सुमन राव के फेमिना मिस इंडिया बनने पर गांव वालों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की। ग्रामीणों ने सबसे पहले गो माता को मिठाई खिलाई। दरबार सिंह, रघुवीर सिंह, भोपाल सिंह, दिलीप सिंह, करण सिंह, बलवंत सिंह, लक्ष्मण सिंह मोहन सेन, मांगी लाल सेन, सुरेश दास, गणेश दास, पुष्पा कुंवर, उर्मिला कुंवर, चंदा कुंवर, अरुणा कुंवर, लीला कुंवर आदि ने ख़ुशी जाहिर की।

Home / Rajsamand / जानिए मिस इंडिया सुमन राव के बारे में

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो