scriptPatrika Alert : अगर इन बातों का रखा ख्याल तो आप जीवन में कभी नहीं ठगोगे | if you care about these things, you will never lose your life | Patrika News
राजसमंद

Patrika Alert : अगर इन बातों का रखा ख्याल तो आप जीवन में कभी नहीं ठगोगे

डिजिटल पत्रिका ने तैयार किए ठगी से बचाव के ये उपाय

राजसमंदFeb 11, 2019 / 09:51 am

laxman singh

Rajsamand,Rajsamand news,Rajsamand Hindi news,Rajsamand local news,rajsamand latest news,rajsamand news in hindi,Rajsamand police,rajsamand latest hindi news,rajsamand latest news rajsamand,Latest News rajsamand,Latest hindi news rajsamand,Crime News rajsamand,

Patrika Alert : अगर इन बातों का रखा ख्याल तो आप जीवन में कभी नहीं ठगोगे

लक्ष्मणसिंह राठौड़ @ राजसमंद

परिचित हो या अनजान। किसी को भी व्यक्तिग जानकारी नहीं देनी चाहिए। घर के सदस्यों के नाम, बैंक खाता नम्बर, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड नम्बर आदि…। सोशल मीडिया पर बने मित्र बने अज्ञात लोगों के साथ अपनी व्यक्तिगत जानकारी शेयर करने की वजह से ही ज्यादातर धोखधड़ी हो रही है।
ऑनलाइन शॉपिंग का यह तरीका, समझें और बचें
किसी भी वेबसाइट पर ऑनलाइन शॉपिंग के लिए बाय पर क्लिक करने के बाद पेमेंट ऑप्शन चुनना होता है। इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड या के्रडिट कार्ड। अगर डेबिट कार्ड से पेमेंट का ऑप्शन चुना है तो सिस्टम कार्ड नंबर, पिन नंबर और एक्सपायरी डेट आदि भरना होगा। यह तीनों भरने के बाद ओके या सब्मीट करने पर वन टाइम पासवर्ड या पिन आपके मोबाइल पर एसएमएस के जरिये आता है। जब वह वन टाइम पासवर्ड या पिन नम्बर टाइप होगा, तभी आपके बैंक खाते से रकम निकलेगी।
यहां करें पुलिस को शिकायत
जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष के 100, 02952-220712, या 93520-04003, जिला पुलिस के वाट्सएप नंबर 87648-54100 पर शिकायत की जा सकती है। राजसमंद के 02952-220005, नाथद्वारा के 02953-231910, देवगढ़ थाने के 02904-252010, आमेट थाने के 02908-230110 है।
ये रखें सावधानी
– डेबिट व के्रडिट कार्ड के नम्बर, पासवर्ड का ब्यौरा गोपनीय व निजी रखें
– बैंक कार्ड बनाते समय ग्राहकों को बताए जाने वाले नियम व शर्तों की पूरी पालना करें
– पासवर्ड बदलते रहे, कार्ड को मोबाइल से जोड़कर रखें और मोबाइल पर आने वाले मैसेज पर तत्काल ध्यान दें।
– ऑनलाइन शॉपिंग अनजाने कम्प्यूटर से न करें व वर्चुअल की बोर्ड चलाएं।
– किसी भी अनजान को बैंक खाता संख्या व कार्ड संबंधी कोई जानकारी नहीं दें
– अनजान फोन आने पर अपने बैंक खाते, नम्बर, पेनकार्ड या अन्य ऐसी कोई गोपनीय जानकारी न दें
– सम्पर्क करने पर बीमा कम्पनी का पता पूछें व उस कम्पनी की आसपास की शाखा से वास्तविकता का पता करें
– लॉटरी, नौकरी का कोई भी एसएमएस या कॉल आए तो तुरंत संबंधित पुलिस थाने में सूचना दें
– तमाम बीमा कम्पनियों के भुगतान सम्बंधी कार्य डाक के जरिये होते हैं, इसलिए चेक, दस्तावेज या नकदी अनजान कथित एजेंट को हाथ में न दें
– कहीं किसी व्यक्ति द्वारा झांसे का संदेह होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें
– मोबाइल पर मैसेज अलर्ट की सुविधा लेनी चाहिए।
– अधिकृत व सुरक्षित वेबसाइट से ही ऑनलाइन खरीददारी करनी चाहिए।
– फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब की सुरक्षा सेटिंग्स की जांच करें और सावधान रहे।
– हैकिंग से बचने के लिए जानकारी सुरक्षित रखें। संवेदनशील फाइल या वित्तीय रिकॉर्ड के लिए एंक्रीप्शन का उपयोग करें या नियमित अलग बैकअप बनाए।
– सार्वजनिक वाई-फाई, हॉट स्पॉट का उपयोग करते समय सचेत रहना चाहिए। इन नेटवर्क पर वित्तीय लेन देन के संचालन से बचें।
लुभावने प्रलोभन में न आए
बैंक खाता, एटीएम नम्बर, पासवर्ड के साथ कोई भी व्यक्तिगत जानकारी अनजान व्यक्ति को मोबाइल पर नहीं बताए। बीमा पॉलिसी का बोनस, लॉटरी, लक्की ड्रॉ में कार जीतने सरीखे लुभावने प्रलोभन साजिश है, जिससे बचकर रहना होगा। इस तरह के कॉल आए तो तत्काल पुलिस थाने में शिकायत करें, तभी आरोपी पकड़ा जा सकता है। बाद में सीम बंद होने या आरोपी के चले जाने के बाद पुलिस के लिए उस तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है। अनजान व्यक्ति से सोशल मीडिया पर भी दोस्ती न करें और दोस्त बनाए तो भी उनसे ज्यादा व्यक्तिगत जानकारी वाली बातें या चेट न करें।
भुवन भूषण यादव, जिला पुलिस अधीक्षक राजसमंद

Home / Rajsamand / Patrika Alert : अगर इन बातों का रखा ख्याल तो आप जीवन में कभी नहीं ठगोगे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो