scriptPUBLIC HEARING : लटकती विद्युत लाइन से करंट के खतरे की शिकायत : कलक्टर ने विद्युत अभियंता को फटकारा | MP Collector Public Hearing at rajsamand | Patrika News
राजसमंद

PUBLIC HEARING : लटकती विद्युत लाइन से करंट के खतरे की शिकायत : कलक्टर ने विद्युत अभियंता को फटकारा

बामनिया कलां में सांसद व कलक्टर ने रात्रि चौपाल में सुने ग्रामीणों के अभाव अभियोग

राजसमंदSep 29, 2017 / 11:16 am

laxman singh

Rajsamand,Rajsamand news,Rajsamand Hindi news,rajsamand mp,mp hariom singh rathore,Latest News rajsamand,Latest hindi news rajsamand,
रेलमगरा. सांसद हरिओम सिंह राठौड़ ने ग्रामीणों से कहा कि अपनी जीवनशैली में भौतिक विकास की बजाय मानवीय विकास को अपनाकर जिले में हो रहे विकास की मुख्यधारा में जुड़ें। व्यक्तिगत विकास की शैली को त्यागें तथा पूरी ग्राम पंचायत को अपना घर मानते हुए सामूहिक प्रयासों में जुटकर समग्र ग्राम्य विकास को मजबूती दें।

राठौड़ सांसद आदर्श ग्राम पंचायत बामनिया कलां में जिला कलक्टर की बुधवार रात्रि चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को देने और योजनाएं मात्र खानापूर्ति बनकर न रह जाएं, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सांसद ने राजकीय विद्यालयों, पोषाहार सामग्री की गुणवत्ता, आंगनवाड़ी केन्द्रों, अटल सेवा केन्द्र, पटवारी कार्यालयों आदि का नियमित अवलोकन-परीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सा, शिक्षा, बिजली, पेयजल, अतिक्रमण, कृषि आदि से संबंधित परिवाद सुने तथा इनके निस्तारण के लिए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए। कलक्टर पीसी बेरवाल ने कहा कि ग्रामीण जागरूक रहें एवं केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं। विद्युत लाइन भवन व समिति के ऊपर से होकर गुजरने व करंट लगने के खतरे की ग्रामीण मांगीलाल की शिकायत पर कलक्टर ने बिजली अभियंता को फटकारा तथा केबल स्थानांतरित करने के निर्देश दिए। चौपाल में पुनर्गठित पेयजल योजना, पंचायत में बैंक खुलवाने, उचित मूल्य की दुकान से खाद्य सामग्री, चारागाह से अतिक्रमण हटाने, बनास नदी के पास सुरक्षा दीवार बनवाने, सीतादेवी की फसल खराब होने पर मुआवजा दिलवाने, टूटे विद्युत पोल हटवाने, स्वास्थ्य केन्द्र पर चिकित्सक, पशु चिकित्सालय में दवाइयों का पर्याप्त स्टॉक रखने, विद्युत बिल जमा करवाने का समय बढ़वाने आदि की समस्याओं को सुना गया।
Rajsamand,Rajsamand news,Rajsamand Hindi news,rajsamand mp,mp hariom singh rathore,Latest News rajsamand,Latest hindi news rajsamand,
सौहार्द की नजीर बना यह गांव
चौपाल में पंचायत की खूबियों को सुनकर जिला कलक्टर अभिभूत हो उठे और उन्होंने इसके लिए क्षेत्र के ग्रामीणों को बधाई देते हुए खूब सराहना की। राठौड़ ने कलक्टर को बताया कि यहां के लोगों की आपसी एकता एक अनूठा उदाहरण है। कभी पुलिस की जरूरत नहीं पड़ती। ग्रामीणों का आपसी समन्वय इतना बेहतर है कि यहां आपसी झगड़े नहीं होते। और अगर होते भी हैं तो आपस में बैठकर सुलझा दिए जाते हैं। यह खुले में शौचमुक्त पंचायत भी बन गई है।

बीमारियों को नजऱअन्दाज न करें
कलक्टर प्रेमचन्द बेरवाल ने ग्रामीणों से कहा कि रोग और शत्रु को कभी छोटा नहीं मानें और किसी प्रकार की बीमारी हो तो अन्धविश्वास में न पडक़र तुरन्त नजदीकी अस्पताल में जाएं और इलाज करवाएं। सर्दी, खांसी, जुकाम जैसी बीमारियों को नजऱअंदाज न करें और चिकित्सक से उचित दवाइयां लेकर स्वस्थ रहें। उपखण्ड अधिकारी शक्तिसिंह भाटी, तहसीलदार कालूराम रेगर, पूर्व जिला प्रमुख नन्दलाल सिंघवी, सरपंच श्रीमती कैलाश कुमावत, उपसरपंच बालूराम कुमावत आदि थे।

Home / Rajsamand / PUBLIC HEARING : लटकती विद्युत लाइन से करंट के खतरे की शिकायत : कलक्टर ने विद्युत अभियंता को फटकारा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो