scriptIllegal Payment : Nrega श्रमिकों की मजदूरी का भुगतान उठा रहे ग्रामीण | Nrega illegal payment at rajsamand | Patrika News
राजसमंद

Illegal Payment : Nrega श्रमिकों की मजदूरी का भुगतान उठा रहे ग्रामीण

Nrega Illegal Payment : जूणदा में एसडीएम चन्द्रशेखर भंडारी की रात्रि चौपाल में सामने आई अनियमितता

राजसमंदJun 20, 2019 / 12:45 pm

laxman singh

NREGA,To Mahatma Gandhi NREGA contract personnel,Rajsamand police,Latest News rajsamand,Crime News rajsamand,rajsamand latest news in hindi,

Illegal Payment : Nrega श्रमिकों की मजदूरी का भुगतान उठा रहे ग्रामीण

रेलमगरा. उपखण्ड अधिकारी रेलमगरा चंद्रशेखर भंडारी ने क्षेत्र के जूणदा में रात्रि चौपाल का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याएं सुन उनका हाथों-हाथ निस्तारण करवाया। चौपाल के दौरान एसडीएम ने महत्वपूर्ण फ्लेगशिप योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों को इन योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के निर्देश दिए। चौपाल में 21 परिवेदनाएं प्राप्त हुई, जिनमें से कई का मौके पर ही निस्तारण किया गया। उपखण्ड अधिकारी ने मौके पर ही आंगनवाड़ी भवन में बिजली कनेक्शन कराने के साथ चरागाह भूमि से अतिक्रमण को तत्काल हटाने एवं खराब पड़े हैण्डपंपों की मरम्मत करवाने के निर्देश दिए। साथ ही कार्यवाही की रिपोर्ट पुन: कार्यालय में प्रस्तुत करने को कहा। जूणदा निवासी भंवरदेवी ने शिकायत में बताया कि वह विगत दो वर्षों से नरेगा में काम कर रही है, लेकिन अभी तक एक भी बार उसे मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है। इस पर भण्डारी ने संबंधित अधिकारियों से बात की तो सामने आया कि इस NREGA महिला श्रमिक की मजदूरी की राशि बैंक में किसी गलत खाते में जा रही है। इस पर उपखण्ड अधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को बैंक प्रबंधक से मिलकर राशि का भुगतान महिला श्रमिक के सही खाते में कराने के निर्देश दिए। चौपाल में जूणदा निवासी नाथूराम प्रजापत ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत निर्मित कराए शौचालय का भुगतान उसे नहीं मिला। इस पर एसडीएम भण्डारी ने विकास अधिकारी बीएल विश्नोई को समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने निमडिय़ा भैरव मंदिर मार्ग पर विलायती बबूल से हादसे की आशंका जताई, जिस पर सात दिन में बबूल हटाने के निर्देश दिए। चौपाल में विद्युत विभाग के किसी भी अधिकारी के नही पहुंचने पर एसडीएम ने एवीवीएनएल रेलमगरा के सहायक अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी किया। चौपाल में तहसीलदार सुन्दरलाल बम्बोरा सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो