scriptकांकरोली विट्ठलविलास बाग में राजस्थान पत्रिका मेगा ट्रेड फेयर | Patrika Mega Trade fair at rajsamand | Patrika News
राजसमंद

कांकरोली विट्ठलविलास बाग में राजस्थान पत्रिका मेगा ट्रेड फेयर

– इस बार सेल्फी जोन रहेगा आकर्षण का केंद्र

राजसमंदFeb 20, 2019 / 09:43 pm

laxman singh

Rajsamand,Rajsamand news,Rajsamand local news,rajsamand latest news,rajsamand latest hindi news,rajsamand latest hindi news rajsamand,rajsamand latest news rajsamand,Latest News rajsamand,Latest hindi news rajsamand,

कांकरोली विट्ठलविलास बाग में राजस्थान पत्रिका मेगा ट्रेड फेयर

राजसमंद. शहर के विट्ठलविलास बाग में गुरुवार को राजस्थान पत्रिका मेगा ट्रेड फेयर शुरू होगा। इसमें रेडीमेट कपड़ों से लेकर कारपेट, सराहनपुर के फर्नीचर, क्रॉकरी, ज्वैलरी, फैशन सरीखे कई तरह के उत्पाद एक ही छत के नीचे मिल सकेंगे। पहली बार सेल्फी जोन आकर्षण का केन्द्र रहेगा। मेला 3 मार्च तक चलेगा। पत्रिका मेगा ट्रेड फेयर में एक ही छत के नीचे ऑटो मोबाइल, ब्रांडेड गारमेंट स्टॉल्स, लेडीज एंड मेस वियर ड्रेसेस, घरेलू उपयोगी वस्तुएं, क्रॉकरी आइटम, कटलरी, किचन वेयर, खादी कपड़े, उपहार आइटम, बीकानेरी नमकीन, अचार, मुरब्बा, सौंदर्य प्रसाधन सामग्री, बनारसी साडिय़ां, मुबंई के आर्टिफिशियल ज्वैलरी के साथ-साथ फास्ट फूड जोन एवं मनोरंजन के लिए अनेक प्रकार के झूले लागाए जाएंगे। ट्रेड फेयर में एजुकेशन बुक्स की स्टॉल, देश के विभिन्न प्रांतों के खास उत्पादों की स्टॉल्स, हैंडीक्राफ्ट आइटम, वुडन फर्नीचर, पुस्तकें, टेराकोटा का सामान, गलीचे, पानीपत के हैंडलूम, महाराजा सोफा, रॉट आयरन फर्नीचर, जयपुरी सौंप सुपारी, बाड़मेरी प्रिंट, होम डेकोरेशन के सामान, एलईडी, इलेक्ट्रिकल सामान आदि विशेष आकर्षण रहेंगे।

ये होंगे अतिथि
मेगा ट्रेड फेयर के उद्घाटन में जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव, न्यायिक अधिकारी नरेन्द्र कुमार व श्री द्वारकाधीश मंदिर अधिकारी भगवतीलाल पालीवाल होंगे। मेले में पुलवामा शहीदों को भी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

Home / Rajsamand / कांकरोली विट्ठलविलास बाग में राजस्थान पत्रिका मेगा ट्रेड फेयर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो