scriptRajsamand patrika latest news, Rajsamand hindi news, Goramghat | राजस्थान के इस टूरिस्ट प्लेस पर घाट एक्सप्रेस के नाम से चलेगी टूरिस्ट ट्रेन | Patrika News

राजस्थान के इस टूरिस्ट प्लेस पर घाट एक्सप्रेस के नाम से चलेगी टूरिस्ट ट्रेन

locationराजसमंदPublished: May 31, 2023 12:39:08 pm

Submitted by:

jitendra paliwal

goram ghat 5 कोच में बैठ पर्यटक निहार सकेंगे गोरमघाट की वादियां, कामलीघाट-फुलाद रेलखंड बनेगा हेरिटेज खंड

 

rj3119.jpg
,,
goram ghat देवगढ़. उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मंडल के कामलीघाट-फुलाद सेक्शन को हेरिटेज सेक्शन के रूप में विकसित किया जा रहा है। यहां टूरिस्ट ट्रेन सर्विस का संचालन किया जाएगा।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजमेर मंडल विवेक रावत ने बताया कि अजमेर मंडल के कामलीघाट-फुलाद सेक्शन, जिसे घाट सेक्शन भी कहा जाता है, इस मार्ग पर एक पर्यटक ट्रेन सेवा चलाने की योजना है। यह टूरिस्ट ट्रेन या रेल बस होगी, जो उत्तर पश्चिम रेलवे के विरासत मीटरगेज के घाट खंड पर विभिन्न दर्शनीय स्थलों को कवर करेगी। हेरिटेज घाट खंड में कई खड़ी ढलानें, तीखे मोड़, सुरंगें, पुल आदि शामिल हैं, जो इस क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता और इंजीनियरिंग चमत्कारों की बेजोड़ प्रस्तुति देते हैं। यह खंड सबसे पुराने और सबसे प्रतिष्ठित रेलवे संरचनाओं में से एक है। इस ट्रेन को घाट एक्सप्रेस नाम दिए जाने की संभवना है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.