script‘राशन आपके द्वार’ ऐप जारी | 'Ration aapke dwar' app released | Patrika News
राजसमंद

‘राशन आपके द्वार’ ऐप जारी

– घर बैठे मंगा सकेंगे खाद्य व डेयरी सामग्री

राजसमंदMar 31, 2020 / 01:40 pm

Rakesh Gandhi

'राशन आपके द्वार' ऐप जारी

‘राशन आपके द्वार’ ऐप जारी

राजसमंद. कोरोना वायरस से आम लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न सकारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में घर-घर राशन पहुंचाने की योजना के तहत सोमवार को उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में एक ऐप जारी किया गया।
उपखण्ड अधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि ‘राशन आपके द्वार’ नामक ये ऐप बिजनोल के खुश जोशी सॉफ्टवेयर इंजीनियर, नाथद्वारा के दिपेश धाकड़ सॉफ्टवेयर इंजीनियर व रवि सुराना टेस्टिंग टीम नाथद्वारा एवं आयुष पालीवाल ने जिला प्रशासन राजसमन्द के साथ मिलकर तैयार किया है। इस ऐप के जरिए कोई भी नागरिक अपनी मनचाही दुकान से घर बैठे खाद्य व डेयरी सामग्री ऑनलाइन मंगा सकेंगे। इसके साथ ही इस ऐप पर कोरोना वायरस से सम्बन्धित जानकारी भी उपलब्ध कराई गई है। इस ऐप को http://rajsamandsahyog.in के जरिए डाउनलोड किया जा सकेगा।
उल्लेखनीय है कि शहर में लोगों का आवागमन रोकने के लिए प्रशासन ने कई नवाचार किए हैं, उसमें ये भी एक है, जिसमें प्रतिभावान युवाओं की मदद ली गई है।
http://rajsamandsahyog.in/

Home / Rajsamand / ‘राशन आपके द्वार’ ऐप जारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो