scriptVIDEO : ट्रैक्टर की चपेट से पत्नी की मौत, पति घायल : मुआवजे की मांग पर पांच घंटे रोड जाम | Road excident in women death | Patrika News
राजसमंद

VIDEO : ट्रैक्टर की चपेट से पत्नी की मौत, पति घायल : मुआवजे की मांग पर पांच घंटे रोड जाम

पीपली आचार्यान गांव में दर्दनाक हादसा

राजसमंदJan 11, 2019 / 09:57 pm

laxman singh

Rajsamand,Rajsamand news,Rajsamand Hindi news,Rajsamand local news,rajsamand latest news,rajsamand news in hindi,Rajsamand police,rajsamand latest hindi news,rajsamand latest hindi news rajsamand,Latest News rajsamand,Crime News rajsamand,

VIDEO : ट्रैक्टर की चपेट से पत्नी की मौत, पति घायल : मुआवजे की मांग पर पांच घंटे रोड जाम

लक्ष्मणसिंह राठौड़/ मनोहर आचार्य @ पीपली आचार्यान 

गांव के कीर मोहल्ला के पास मोड़ पर शुक्रवार शाम ट्रेक्टर की चपेट में आने से बाइक पर सवार महिला की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका पति घायल हो गया। हादसे के बाद एकत्रित ग्रामीण व भील समुदाय के लोग दस लाख रुपए देने पर ही शव उठाने की मांग पर अड़ गए। कांकरोली थाना प्रभारी कैलाशदान मय जाब्ते के मौके पर पहुंच गए और समझाइश की, मगर पांच घंटे तक अड़े रहे, तब पांच लाख 21 हजार के मुआवजे पर लोग शांत हुए। बाद में शव को जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया।

पुलिस के अनुसार पे्रमपुरा निवासी उदयलाल भील उसकी पत्नी पुष्पादेवी (42) के साथ मोटरसाइकिल पर पे्रमपुरा से पीपली आचार्यान होते हुए मोही में स्थित धर्म स्थानक पर दर्शन के लिए जा रहे थे। शाम करीब सवा पांच बजे पीपली आचार्यान में बस स्टैंड के पास कीर मोहल्ले के मोड़ पर पहुंचे, तभी सामने से तेज रफ्तार में आए ट्रेक्टर ने चपेट में ले लिया। दुर्घटना में ट्रेक्टर टायर तले कुचलने से पुष्पादेवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उदयलाल के पैर में चोट आई। हादसे के बाद मौके पर बड़ी तादाद में ग्रामीण एकत्रित हो गए और ट्रेक्टर को रूकवा दिया। ट्रेक्टर को सड़क किनारे खड़ा कर चालक फरार हो गया। देखते ही देखते कई लोग एकत्रित हो गए और ट्रेक्टर मालिक से दस लाख रुपए मुआवजा दिलाने की मांग पर अड़ गए। कांकरोली थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव उठाने का प्रयास किया, मगर ग्रामीण नहीं माने। इस दौरान ग्रामीणों व भील समुदाय के लोगों ने नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सरपंच एजीदेवी भील, पीपली अहिरान सरपंच हरिराम सालवी, मोही उप सरपंच यादवेंद्रसिंह भाटी, मोही पूर्व सरपंच दिग्विजयसिंह भाटी, लोभचन्द अहीर, उदयलाल अहीर, भील समाज अध्यक्ष रोशनलाल भील, कैलाश कीर, पवन प्रजापत, कैलाश तेली, शंकर भील, मोहन भील, किशन कीर, प्रकाश कीर, विजय कीर, बाबूलाल कुमावत, रतनलाल अहीर, सुरेशचंद्र सुथार, किशन भील, मगनीराम नांदोलिया, वरदीचंद नांदोलिया, प्यारचंद कुमावत थे।

जाम में फंसे वाहन
रोड जाम कर लोग धरने पर बैठ गए। मोही व पीपली अहिरान मार्ग मार्ग पर वाहनों की आवाजाही शाम सवा पांच बजे से रात नौ बजे तक बाधित रही। चालकों को काफी असुविधा सामना करना पड़ा। कई वाहन चालक वापस मुड़कर अन्य वैकल्पिक रास्तों से गंतव्य स्थल की ओर आगे बढ़े। कई भारी वाहन पांच घंटे तक जाम में फंसे रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो