scriptअयोध्या फैसले को लेकर राजसमंद में धारा 144 लागू, स्कूलों में अवकाश | supreme court announce final verdict on ayodhaya ram mandir case live | Patrika News
राजसमंद

अयोध्या फैसले को लेकर राजसमंद में धारा 144 लागू, स्कूलों में अवकाश

कानून एवं सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन का निर्णय

राजसमंदNov 09, 2019 / 11:27 am

laxman singh

Rajsamand,Rajsamand local news,rajsamand latest news,rajsamand latest hindi news,rajsamand latest hindi news rajsamand,Latest News rajsamand,Crime News rajsamand,

अयोध्या फैसले को लेकर राजसमंद में धारा 144 लागू, स्कूलों में अवकाश

लक्ष्मणसिंह राठौड़ @ राजसमंद

अयोध्या फैसले को लेकर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने शनिवार को राजसमंद जिले में धारा 144 लागू कर दी गई। साथ ही समस्त सरकारी व निजी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया। शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्र के संवेदनशील व अति संवेदनशील इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने देर रात राजसमंद जिले में धारा 144 लागू कर दी गई। राजसमंद के साथ नाथद्वारा, आमेट, देवगढ़ शहरी क्षेत्र के अलावा कुरज, कुंवारिया, केलवाड़ा, खमनोर, देलवाड़ा, ताल, लसानी, रेलमगरा व जगपुरा में विशेष पुलिस बल तैनात कर दिया गया। राजसमंद शहर में अल सुबह छह बजे से ही पुलिस की नियमित गश्त शुरू हो गई। दूसरी तरफ मुस्लिम समुदाय के ईद मिलादुन्नबी के पर्व को लेकर समाज स्तर पर आवश्यक तैयारियां कर ली गई है और शनिवार शाम को महफिले मिलाद का आयोजन भी होगा। इसको लेकर पुलिस और प्रशासन द्वारा सभी समाजों की विशेष बैठक लेकर उनसे कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पाबंद किया गया है।
महफिल आज, बारावफात का जुलूस कल
इस्लाम के पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के जन्म की ख्ुाशी में ईद मिलादुन्नबी को लेकर शनिवार को हुसैनी चौक राजनगर में महफिल सहजेगी। अंजुमन कमेटी सचिव मोहम्मद इकबाल ने बताया कि 10 नवंबर को सुबह 9 बजे जुलूस हुसैनी चौक से शुरू होकर सिलावट वाड़ी, सदर बाजार, हइोव आठ से नायकवाड़ी, पठानवाड़ी होते हुए वापस हुसैनी चौक पहुंचकर सम्पन्न होगी। राजनगर, कांकरोली की सभी मस्जिद पर आकर्षक लाइट डेकोरेशन से सजाया गया है।
राजनगर में डायवर्ट रहेगा यातायात
एएसआई नर्बदाशंकर दशोरा ने बताया कि बारावफात पर्व को लेकर राजनगर क्षेत्र में शनिवार शाम 7 बजे से यातायात व्यवस्था डायवर्ट रहेगी। कलाल वाटी, रामदेवरा मंदिर से हुसैनी चौक की तरफ कोई वाहन नहीं जा सकेगा। इसी तरह कबुतर खाना से सौ फीट होकर ऑटो के साथ सभी वाहनों की आवाजाही रहेगी, जो किशोर नगर मंडा से चल सकेंगे। हाइवे आठ किनारे सेवाली से नौचोकी तरफ भी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। यातायात का प्रतिबंध दूसरे दिन रविवार को दोपहर तक बना रहेगा।

Home / Rajsamand / अयोध्या फैसले को लेकर राजसमंद में धारा 144 लागू, स्कूलों में अवकाश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो