scriptमोबाइल दुकान में चोरी प्रयास कर भागे तीन शातिर गिरफ्तार, 20 चोरी की वारदातें कबूली | Three vicious people arrest to theft from kelwa police | Patrika News
राजसमंद

मोबाइल दुकान में चोरी प्रयास कर भागे तीन शातिर गिरफ्तार, 20 चोरी की वारदातें कबूली

केलवा थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई

राजसमंदOct 22, 2019 / 10:46 am

laxman singh

Rajsamand,Rajsamand Hindi news,rajsamand latest news,rajsamand news in hindi,Rajsamand police,rajsamand latest hindi news,rajsamand latest hindi news rajsamand,Latest News rajsamand,Latest hindi news rajsamand,

पेड़ से बांधकर मारपीट करने वाले आरोपितों के साथ पुलिसदल।

केलवा. दो दिन पूर्व देवपुरा बस स्टैंड मोबाइल दुकान में चोरी के प्रयास मामले में केलवा पुलिस ने त्वरित जांच करते हुए चोर गिरोह के तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में ही जिलेभर में चोरी की 12 वारदातें करना कबूल किया।
थाना प्रभारी लालसिंह शक्तावत ने बताया कि देवपुरा के पास लक्ष्मी मोबाइल दुकान के पीछे दीवार में 17 अक्टूबर को छेद कर चोरी का प्रयास किया। तभी कटर पर कार्य कर श्रमिकों के आ जाने से आरोपी बाइक छोड़कर फरार हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक बरामद कर ली और उसी के आधार पर जांच करते हुए पनोतिया निवासी दिनेश (19) पुत्र नारायण लाल गुर्जर, उदयलाल (31) पुत्र गोपीलाल गुर्जर व गुडलिया (चारभुजा) निवासी कन्हैयालाल उर्फ कान्हा (22) पुत्र पारस गुर्जर को आमेट से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से पूछताछ करने पर केलवा चौपाटी के पास एक कारखाने से जालिया व कटिंग, वेल्ंिडग मशीन चुराना कबूल किया। इसी तरह आमेट थाना क्षेत्र में एक पेट्रोल पम्प, कारखाने से लोहे का सामान, कुवारिया क्षेत्र से मार्बल ग्रेनाइट, गंगापुर थाना से बंद पड़ी फेक्टी से के्रन चोरी करना कबूल किया। इसके अलावा बड़ौदा व गुजरात क्षेत्र में पांच छह जगह चोरी करना बताया। पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश किया, जहां से दो दिन के रिमांड पर रखने के आदेश हुए।

Home / Rajsamand / मोबाइल दुकान में चोरी प्रयास कर भागे तीन शातिर गिरफ्तार, 20 चोरी की वारदातें कबूली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो