scriptभले ही पौन घण्टे का समय पर सैलानियों का चाव कम नहीं | Tourism started in Gorhamghat as soon as the rain started | Patrika News
राजसमंद

भले ही पौन घण्टे का समय पर सैलानियों का चाव कम नहीं

Tourism started in Gorhamghat बारिश शुरू होते ही गोरमघाट में पर्यटकों की आवक शुरूमुख्य झरना शुरू होने से ज्यादा आकर्षित हो रहे पर्यटक

राजसमंदJul 29, 2019 / 12:26 pm

laxman singh

Tourism started in Gorhamghat as soon as the rain started

भले ही पौन घण्टे का समय पर सैलानियों का चाव कम नहीं

मोहित माहेश्वरी/प्रमोद भटनागर

Tourism started in Gorhamghat

देवगढ़. बारिश होने के साथ ही मेवाड़ के कश्मीर गोरमघाट के विहंगम दृश्यों और अलौकिक नजारों को देखने के लिए रविवार को विभिन्न स्थानों से कामलीघाट रेलवे स्टेशन पर सैकड़ों पर्यटक मावली-मारवाड़ मीटर गेज रेल में गोरमघाट के लिए रवाना हुए।
उत्तर-पश्चिम रेलवे जोन के अजमेर मण्डल के अधीनस्थ मावली से मारवाड़ के बीच संचालित रेलों का समय सही नहीं होने से घोरमघाट में भ्रमण के लिए भले ही सैलानियों को काफी कम समय मिलता हो, लेकिन इसके बावजूद लोगों में वहां जाने का के्रज अब भी बना हुआ है। ऐसे में बारिश का दौर शुरू होने और गोरमघाट में मुख्य झरना शुरू होने का पता लगते ही कामलीघाट एवं देवगढ़ रेलवे स्टेशन पर रविवार के अवकाश के दिन सैकड़ों लोग मावली-मारवाड़ रेल में सफर कर गोरमघाट जाने के लिए सवार हुए। रविवार की छुट्टी का आनंद लेने के लिए दूरदराज से पर्यटक कामलीघाट स्टेशन पर अपने वाहन खड़े कर गोरमघाट की खूबसूरती को देखने रेल में बैठे। दो दिन से बारिश शुरू होने के साथ ही गोरमघाट में हरियाली बढ़ गई है। वहीं, झरने भी शुरू हो गए, जिससे पर्यटकों ने भरपूर आनंद लिया। गोरमघाट में भ्रमण कर आए यात्रियों ने बताया कि बारिश होने से गोरमघाट का नजारा ही अलग दिखाई दे रहा था। लेकिन, साथ ही समय कम मिलने की नाराजगी भी जताई और रेल प्रशासन एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से रेल के समय परिवर्तन की मांग की। कामलीघाट रेलवे स्टेशन अधीक्षक रामसहाय मीणा ने बताया कि आज रविवार को करीब 150-200 यात्री यहां पहुंचे ओर गोरमघाट जाने के लिए रेल में सफर किया। उन्होंने बताया कि बारिश के मौसम में दो माह तक हर वर्ष यही स्थिति बनी रहती है, लेकिन वापसी के दौरान गोरमघाट में घुमने का कम समय मिलने की शिकायत करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर करते हैं।

Home / Rajsamand / भले ही पौन घण्टे का समय पर सैलानियों का चाव कम नहीं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो