scriptराजस्थान में यहां वोट डालते ही महिला की हो गई मौत, मतदान केंद्र में मचा हडक़ंप! | Woman Dies After Voting in Rajsamand, Rajasthan | Patrika News
राजसमंद

राजस्थान में यहां वोट डालते ही महिला की हो गई मौत, मतदान केंद्र में मचा हडक़ंप!

राजसमंद लोकसभा के बार मतदान केंद्र की है घटना…

राजसमंदApr 29, 2019 / 12:05 pm

dinesh

election
राजसमन्द।

लोकसभा चुनाव 2019 के तहत राजसमंद के बार मतदान केंद्र पर सोमवार सुबह वोट डालते ही एक वृद्धा की मौके पर ही मौत हो गई। भीम उपखंड अधिकारी सुमन सोनल ने बताया कि बाहर निवासी बदाम बाई 62 पति हरि सिंह रावत सुबह साढ़े सात बजे बार के भाग संख्या 20 पर वोट देने पहुंची। मृतक बदाम बाई ने वोट दे दिया तभी उसका जी मचलने से वह गश खाकर नीचे गिर पड़ी। मतदान कर्मियों वह अन्य लोगों ने तत्काल महिला को उठाया, मगर तब तक वह दम तोड़ चुकी थी। अचानक से हुए इस हादसे को देखकर एक बार तो मतदान केन्द्र में अफरा-तफरी मच गई। बाद में उसका शव भीम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुर्दाघर में पहुंचाया, जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
वहीं राजस्थान में प्रथम चरण की 13 लोकसभा सीटों के लिए सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। वोट शाम 6 बजे तक डाले जाएंगे। पहले चरण में टोंक-सवाईमाधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौडगढ़़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां सीट पर मतदान हो रहा है।
वहीं इधर… 102 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने किया मतदान
टोंक/राजमहल। कस्बे सहित पंचायत क्षेत्र में सोमवार को हुए लोकसभा चुनावों के मतदान के दौरान दिनभर पुरूषों की अपेक्षा महिलाओं में काफी उत्साह नजर आया। अपने मताधिकार का प्रयोग करने महिलायें अलग अलग दलों में लोकगीत गाती हुए मतदान केन्द्रों तक पहुंची। पुरूषों की अपेक्षा महिलाओं की लम्बी कतारे दिखाई दी। पहली बार मतदान करने वाले युवक युवतियों में काफी उत्साह दिखाई दिया। क्षेत्र में दिनभर सभी बूथों पर शांति रही। दोपहर तक जहां पुरूष मतदाताओं का प्रतिशत 30 रहा वही महिलाओं का 35 से 40 प्रतिशत तक मतदान हो चुका था। इसी प्रकार गांवड़ी गांव में लगभग आधा दर्जन से अधिक विकलांग मतदाता पैदल चलकर मतदान किया वही राजमहल में 102 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी स्व. भूरा राम गुर्जर की पत्नि गोगा देवी ने कुर्सी के सहारे मतदान केन्द्र तक पहुंचकर मतदान किया। इसी प्रकार कश्मीर के अनंतनाग में शहीद हुए मिश्री लाल मीणा की विरांगना ने भी मतदान कर खुशी का इजहार किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो