रामपुर

सपा संसाद आजम खान के लिए आई बुरी खबर, कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी

एडीजे 6 की कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट किया जारी
चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में हुई थी सुनवाई
संसाद आजम खान पर अब तक अलग-अलग मामलों में 80 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं

रामपुरNov 13, 2019 / 09:11 pm

Iftekhar

 

रामपुर. लोकसभा चुनाव के दौरान दर्ज हुए चुनाव आचार सहिंता उलंघन मामले की सुनवाई करते हुए एडीजे 6 की स्पेशल कोर्ट ने मौजूदा सांसद आजम खान को गैर जमानती वारंट जारी किया है। अब इस केस की सुनबाई आगामी 23 नवंबर 2019 को होगी।

यह भी पढ़ें: घर का सपना देख रहे लोगों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, NCR के इस शहर में आई बड़ी योजना

सांसद आजम खान पर आरोप है कि लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने तय समय से ज्यादा देर तक रोड शो किया था, जिसको लेकर चुनाव निगरानी टीम के मजिस्ट्रेट ने सांसद आजम खान के खिलाफ कोतवाली स्वार में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। उसी मुकदमे की सुनवाई करते हुए बुधवार को एडीजे 6 ने सांसद आजम खान के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया। हौरतलब है कि इससे पहले सांसद आजम खान को एडीजे 6 तीन बार समन भेज चुकें हैं।

यह भी पढ़ें: यूपी में अंतरराष्ट्रीय एथलीट पूनम तोमर पर हुआ जानलेवा हमला, पुलिस में मचा हड़कंप

गौरतलब है कि संसाद आजम खान पर अब तक अलग-अलग मामलों में 80 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। दर्जनों मुकदमों में आजम खान को कोर्ट से नोटिस भेजे और सम्मन भेजे जा चुके हैं। लेकिन कई मामलों में आजम खान ने अभी तक जवाब नहीं दिया है। हालांकि, अब आजम खान एक-एक करके हर कोर्ट को जवाब दे रहे हैं और मुकदमों से निपटने के लिए दर्ज मुकदमों के विवेचक से मिलकर भी अपना पक्ष रख रहे हैं। पिछले महीने आजम खान महिला थाने में जाकर एसपी अजय पाल शर्मा की एसआईटी टीम के अफसरों को अपना बयान दर्ज करा चुके हैं।

Home / Rampur / सपा संसाद आजम खान के लिए आई बुरी खबर, कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.