रामपुर

दो दिन रामपुर में रुकेंगे अखिलेश यादव, लेकिन इस वजह से नहीं करेंगे कोई बड़ा शक्ति प्रदर्शन

Highlights

आज शाम करीब चार बजे रामपुर पहुंचेंगे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव
आजम खान पर दर्ज केसों को लेकर की जा रही कार्रवाई को लेकर करेंगे चर्चा
मोहर्रम की वजह से टाला गया बड़े शक्ति प्रदर्शन का कार्यक्रम

रामपुरSep 09, 2019 / 11:43 am

lokesh verma

रामपुर. सपा सांसद आजम खान के खिलाफ कार्रवाई के विरोध में मुलायम सिंह यादव की घोषणा के बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी रामपुर की सड़कों पर उतरेंगे। इसके तहत आज अखिलेश यादव आजम खान और उनके परिवार से मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव सोमवार यानी आज शाम चार बजे रामपुर गेस्ट हाउस पहुंचेंगे।
जानकारी के अनुसार, अखिलेश यादव सोमवार को रामपुर में ही रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद अगले दिन मंगलवार को भी रामपुर में ही रुकेंगे। अखिलेश यादव दो दिन के दौरे के दौरान सांसद आजम खान और उनके परिवार से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा आजम खान पर दर्ज केसों को लेकर की जा रही कार्रवाई को लेकर चर्चा करेंगे।
सूत्रों की माने तो इस दौरान सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे। बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव के कार्यक्रम को लेकर सपाई रामपुर में बड़ा शक्ति प्रदर्शन करने की योजना बना रहे थे, लेकिन मंगलवार को मुहर्रम के मौके पर जिले का माहौल खराब न हो इसलिए उन्होंने शांतिपूर्ण तरीके से कार्यक्रम की योजना बनाई है। यह भी कहा जा रहा है कि अखिलेश यादव सांसद आजम खान के जौहर विश्वविद्यालय का भी दौरा करेंगे। इसके अलावा अखिलेश यादव हमसफर रिजाॅर्ट भी जाएंगे, जहां उनके लिए खाने और नाश्ते का इंतजाम होगा।

Home / Rampur / दो दिन रामपुर में रुकेंगे अखिलेश यादव, लेकिन इस वजह से नहीं करेंगे कोई बड़ा शक्ति प्रदर्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.