scriptपहली बार लोकसभा चुनाव जीते आजम खान, अब पार्लियामेंट में बैठेंगे | Azam Khan will sit in Parliament for the first time, after winning the | Patrika News
रामपुर

पहली बार लोकसभा चुनाव जीते आजम खान, अब पार्लियामेंट में बैठेंगे

आजम खान ने पहली बार में ही जीता लोकसभा चुनाव
पहली बार सासंद बने हैं आजम खान
पत्नी ताज़ीन फातिमा पहले से ही हैं सांसद

रामपुरMay 24, 2019 / 02:26 pm

Ashutosh Pathak

rampur

लोकसभा चुनाव जीतने के बाद आजम खान पहली बार पार्लियामेंट में बैठेंगे

रामपुर। नौ बार विधायक रहे सपा के वरिष्ठ नेता और गठबंधन उम्मीदवार आजम खान ने पहली बार लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की है। आजम खान ने बीजेपी की जया प्रदा को शिकस्त देकर पहली बार जीत संसदीय चुनाव जीती है। इसके साथ ही वह पहली बार दिल्ली का रुख करेंगे और संसद में बैठकर मोदी का सामना करेंगे।
दरअसल आजम खान ने पहली बार लोकसभा से चुनाव लड़ा है। उन्हें गठबंधन की ओर से रामपुर का प्रत्याशी बनाया गया था। जिसमें उन्होंने बीजेपी की जया प्रदा को शिकस्त दी। इससे पहले वह विधायक रहे हैं। आजम खान के शुरूआती दौर की बात करें तो वह अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से छात्र राजनीति से ही सक्रिय रहे हैं। इसके बाद पहली बार उन्होंने 1977 में विधानसभा चुनाव लड़ा।
लेकिन तब उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन आजम खान रुक नहीं उन्होंने 1980 में जनता पार्टी सेक्युलर के टिकट पर फिर शहर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और पहली बार विधायक बने। हालाकि इस आजम खान अब समाजवादी पार्टी के नेता और विधायक रहे हैं। लेकिन ऐसा पहली बार होगा जब लोकसभा में पहुंच रहे हैं। आपको बता दें कि आजम खान के बेटे अब्बदुल्ला आजम भी विधायक हैं और उनकी पत्नी राज्यसभा सांसद हैं।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..


UP lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो