रामपुर

अभिनेत्री जयाप्रदा पर की थी अभद्र टिप्पणी, अब कोर्ट ने दिया पेश होने का आदेश

Highlights
. आजम खान को कोर्ट ने दिया 11 सितंबर को पेश होने का आदेश . लोकसभा चुनाव के दौरान जयप्रदा पर की थी अभद्र टिप्पणी. उनके घर के बाहर पुलिस नेे किया कोर्ट का समन चस्पा
 

रामपुरSep 10, 2019 / 12:05 pm

virendra sharma

रामपुर. सपा के वरिष्ठ नेता व सांसद आजम खान (Azam Khan) की परेशानियां बढ़ती जा रही है। आजम खान पर पिछले कुछ समय में 70 से ज्यादा मामले दर्ज किए हैं। वहीं, कोर्ट ने गुरुवार को उनकी जमानत याचिका खारिज की थी। वहीं, कोर्ट ने अब उन्हें समन भेजा है। यह समन उनके घर पर चस्पा किया गया है।
यह भी पढ़ें

पहले पांच मिनट में मिलता था यह सर्टिफिकेट, अब लगानी पड़ रही 5 घंटे लाइन

सीजीएम कोर्ट से सपा सांसद आजम खान को समन जारी किया गया है। यह समन उन्हें लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा प्रत्याशी रही जयप्रदा पर अभद्र टिप्पणी करने पर जारी किया गया हैै। थाना स्वार पुलिस ने उनके घर पर इस समन को चस्पा किया है। साथ ही उन्हें 11 सिंतबर को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया है।
इसके अलावा रामपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के दौरान आचार संहिता का उलंघन करने व जयाप्रदा पर अभद्र भाषा के मामले में फंसे आजम खान को कोर्ट से गैरजमानती वारंट भी जारी हुए हैं। आए दिन विवादित बयान से सुर्खियों में रहने वाले आजम खान ने 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा कैडीडेंट जयाप्रदा के खिलाफ अपशब्द बोले थे। इस मामले को चुनाव आयोग ने संज्ञान लेकर आजम खान को चुनाव प्रचार पर 72 घंटे के लिए प्रतिबंध भी लगाया गया था।

Hindi News / Rampur / अभिनेत्री जयाप्रदा पर की थी अभद्र टिप्पणी, अब कोर्ट ने दिया पेश होने का आदेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.