scriptVideo: आजम खान के गढ़ में फावड़ा लेकर निकल पड़े डीएम, जानिए क्‍यों | rampur dm anjaney kumar good work in azam khan home town | Patrika News
रामपुर

Video: आजम खान के गढ़ में फावड़ा लेकर निकल पड़े डीएम, जानिए क्‍यों

रामपुर के डीएम आंजनेय कुमार अफसराें साथ निकले दौरे पर
तलाब की जमीन पर आधे घंटे तक चलाया फावड़ा
गांव के लोगों से अपील करके पेड़ लगाने को कहा

रामपुरJun 24, 2019 / 02:04 pm

sharad asthana

rampur dm

आजम खान के गढ़ में फावड़ा लेकर निकल पड़े डीएम, जानिए क्‍यों

रामपुर। सपा के कद्दावर नेता आजम खान के गढ़ रामपुर में डीएम शनिवार को खुद फावड़ा लेकर निकल पड़े। शनिवार को भीषण गर्मी में डीएम आंजनेय कुमार ने खुद तालाब खोदने में मदद की। इस दौरान उनके माथे से पसीना टपकता रहा। इस दौरान उन्‍होंने लोगों से तालाबों को फिर से जीवन देने की अपील भी की।
यह भी पढ़ें

बड़ी खबर: रामपुर में उपचुनाव जिताने के लिए भाजपा ने इनको सौंपा दायित्व

पौधे भी लगाए डीएम ने

रामपुर के डीएम आंजनेय कुमार शनिवार को दर्जन भर अफसराें साथ दौरे पर निकले। वे तहसील सदर क्षेत्र के पंजाबनगर और चिकना गांव पहुंचे। वहां पर उन्होंने तलाब की जमीन पर आधे घंटे तक फावड़ा चलाया। वहीं, दूसरे गांव मे तालाब को पूरी तरह खुदवाकर उन्होंने पौधे भी लगाए। साथ ही उन्‍होंने गांव के लोगों से अपील करके कहा कि वे भी एक पेड़, एक परिवार के तहत फलदार पौधे लगाएं ताकि पर्यावरण बेहतर हो। साथ ही उन्‍होंने तालाब में पानी जमा करने को भी कहा। निरीक्षण के दौरान डीएम पंजाब नगर में सड़क पर बह रहे गंदे पानी को देखकर नाराज भी हुए। उन्‍होंने गांव के बाहर एक नवनिर्मित तलाब का जायजा भी लिया। डीएम के इस कार्य की गांव के लोग काफी सराहना कर रहे हैं।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर

Home / Rampur / Video: आजम खान के गढ़ में फावड़ा लेकर निकल पड़े डीएम, जानिए क्‍यों

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो