scriptRampur: Citizenship Amendment Bill पर बोले Azam Khan- यह फैसला ताकत के बल पर हुआ है | Samajwadi party MP Azam Khan Statement Over Citizenship Amendment Bill | Patrika News

Rampur: Citizenship Amendment Bill पर बोले Azam Khan- यह फैसला ताकत के बल पर हुआ है

locationरामपुरPublished: Dec 10, 2019 11:40:54 am

Submitted by:

sharad asthana

Highlights

Lok Sabha में पास हुआ Citizenship Amendment Bill
अब Rajya Sabha में पेश होगा नागारिकता संशोधन विधेयक
Samajwadi Party के सांसद Azam Khan ने सरकार पर साधा निशाना

azam-khan.jpg
रामपुर। नागारिकता संशोधन विधेयक (Citizenship Amendment Bill) लोकसभा (Lok Sabha) में पास हो गया। अब यह बुधवार (Wednesday) को राज्‍यसभा (Rajya Sabha) में पेश होगा। इसको लेकर राजनीति में भूचाल आ गया है। कई नेता इसका खुलकर विरोध कर रहे हैं। रामपुर (Rampur) से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सांसद आजम खान (Azam Khan) ने भी इस मामले में सरकार पर निशाना साधा है।
यह भी पढ़ें

Hapur: BJP MLA की गाड़ी में तेज रफ्तार ट्रैक्‍टर ने मारी टक्‍कर- देखें वीडियो

सत्‍ता पक्ष को नसीहत दी

नागारिकता संशोधन विधेयक पास होने के बाद सपा सांसद आजम खान ने सत्‍ता पक्ष को नसीहत दी। उन्‍होंने कहा कि यह फैसला ताकत के बल पर हुआ है। विपक्ष की संख्‍या कम है। वे कितनी भी सही बात कहें लेकिन उनको कोई नहीं सुनेगा। यह अच्‍छा लोकतंत्र नहीं है। लोकतंत्र में सिर गिने जाते हैं। अच्‍छे लोकतंत्र के लिए विपक्ष की बात सुननी हीं नहीं माननी भी चाहिए। उन्‍होंने कहा कि आज जिस बात को लेकर बंटा है, उसी को लेकर 1947 में देश का बंटवारा हुआ था। लेकिन जो लोग पाकिस्तान नहीं गए थे, उनके पास रास्ता था पाकिस्तान जाने का। मुसलमानों के अलावा किसी के पास विकल्‍प नहीं था पाकिस्तान जाने का। जो लोग उस वक्त पाकिस्तान नहीं गए, वह शायद उनसे ज्यादा बड़े देश भक्त थे जिन्हें जाने का ऑप्शन नहीं था। अब अगर उस देशभक्ति की यही सजा है तो उस पर कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती है। लोकतंत्र में दिमाग नहीं सर गिने जाते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो