scriptपलामू: मंत्री सीपी सिंह के गांव पर हमले के आरोपी समेत चार नक्सली गिरफ्तार | 4 naxalists including TDP's Area Commander Guddu Yadav have arrested | Patrika News
रांची

पलामू: मंत्री सीपी सिंह के गांव पर हमले के आरोपी समेत चार नक्सली गिरफ्तार

चारों नक्सलियों की गिरफ्तारी को झारखंड पुलिस के लिए बड़ी सफलता बताया जा रहा है…

रांचीSep 24, 2018 / 05:32 pm

Prateek

(रांची): झारखंड के पलामू जिले की पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) के एरिया कमांडर गुड्डू यादव समेत चार नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार नक्सलियों में तीन जेपीसी संगठन से जुड़े हैं। इसमें से एक मंत्री सीपी सिंह के गांव में हमले का आरोपी भी है।


पलामू पुलिस ने टीपीसी नक्सली गुड्डू पर दो लाख रुपये के इनाम का प्रस्ताव दिया था । गुड्डू मूल रूप से पलामू जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के अंधारी बाग का रहने वाला है । उसके खिलाफ पलामू जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई नक्सली घटनाओं में शामिल होने का आरोप है । उस पर मंत्री सीपी सिंह के पैतृक गांव में हमले का भी आरोप है । इसके अलावा 28 मई को छतरपुर में टीपीसी नक्सलियों ने सीआरपीएफ जवानों पर हमला किया था,सीआरपीएफ की जवाबी कार्रवाई में टीपीसी के तीन कमांडर मारे गए थे, इस हमले में भी गुड्डू यादव के भी शामिल होने की बात सामने आई थी । टीपीसी संगठन में शामिल होने के पहले गुड्डू यादव नक्सली संगठन भाकपा-माओवादी में भी कई वर्षों तक काम कर चुका है ।


इधर, पुलिस ने पांकी और मनातू थाना क्षेत्र से नक्सली संगठन जेपीसी के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया । बताया गया है कि जेपीसी नक्सलियों द्वारा इलाके में पुल, सड़क निर्माण और अन्य निर्माण कार्यों में लगे ठेकेदारों से रंगदारी की मांग की जा रही थी । गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले तीन नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया ।

 

पुलिस के लिए बड़ी सफलता

चारों नक्सलियों की गिरफ्तारी को झारखंड पुलिस के लिए बड़ी सफलता बताया जा रहा है। इन नक्सलियों में से कई इनामी नक्सली है,पुलिस को जिनकी बड़े समय से तलाश थी। पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है कुछ महत्वर्पूण बात बाहर निकल कर आ सकती है।

Home / Ranchi / पलामू: मंत्री सीपी सिंह के गांव पर हमले के आरोपी समेत चार नक्सली गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो