scriptईवीएम की जगह बैलेट पेपर से ही चुनाव हो-बाबूलाल मरांडी | babu lal marandi demands to use ballot paper in next election | Patrika News
रांची

ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से ही चुनाव हो-बाबूलाल मरांडी

चुनाव में हार और जीत लगी रहती है, हताश या निराश नही होना चाहिए बाबूलाल मरांडी ने यह बात झाविमो द्वारा रांची के सेलेब्रेशन हॉल में आयोजित एकदिवसीय केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए कही…

रांचीJun 10, 2019 / 09:59 pm

Prateek

babu lal marandi

ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से ही चुनाव हो-बाबूलाल मरांडी

(रांची): झारखंड विकास मोर्चा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से चुनाव कराने की वकालत की है। बाबूलाल मरांडी आज रांची में पार्टी की केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। बाबूलाल मरांडी ने कहा, यह इलेक्ट्रॉनिक मशीन है और किसी भी मशीन में गड़बड़ी हो सकती है, इससे इनकार नही किया जा सकता है। आज दुनिया के विकसित देश ईवीएम मशीन का इस्तेमाल चुनाव में नहीं करते हैं, वे बैलट पेपर से ही चुनाव कराते हैं। इसलिए झाविमो भी इस मत से सहमत है कि अगला चुनाव भारत में अब बैलेट पेपर से ही हो। इसे लेकर विपक्षी दलों की ओर से आंदोलन चलाया जाता है, तो उनकी पार्टी उस आंदोलन में साथ होगी।

 

चुनाव में हार और जीत लगी रहती है, हताश या निराश नही होना चाहिए बाबूलाल मरांडी ने यह बात झाविमो द्वारा रांची के सेलेब्रेशन हॉल में आयोजित एकदिवसीय केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि अब्राहम लिंकन भी चार बार राष्ट्रपति के चुनाव हार गए थे फिर पांचवी बार में चुनाव जीते थे और अमेरिका के 16 वें राष्ट्रपति बने थे। इससे पहले वो दो बार सीनेट का चुनाव हार चुके थे। इसलिए हमें चुनाव में मिली हार से निराश नहीं होना चाहिए, बल्कि सबक सीखना चाहिए और यह चिंतन करना चाहिए कि हमसे गलती कहां हुई और उसे दूर करके ईमानदारी पूर्वक जनता की सेवा में लग जाना चाहिए।

Home / Ranchi / ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से ही चुनाव हो-बाबूलाल मरांडी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो