script15 हजार का नजराना दो, तुम्हारा केस रफा-दफा कर देंगे | Inspector arrested during taking bribe | Patrika News
रांची

15 हजार का नजराना दो, तुम्हारा केस रफा-दफा कर देंगे

अलाउद्दीन की शिकायत पर एंटी करप्शन ब्यूरो ने तहकीकात के बाद एक टीम गठित की।

रांचीDec 11, 2015 / 11:39 pm

इन्द्रेश गुप्ता

bribe

bribe

रांची। एंटी करप्शन ब्यूरो ने नगड़ी के दारोगा को पांच हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। दरोगा पर झूठे केस को खत्म करने के लिए पंद्रह हजार रुपए घूस की मांग करने का आरोप है। मामले को लेकर दरोगा का कहना है कि उनके साथ साजिश हुई है।

जानकारी के अनुसार ब्यूरो के समक्ष नगड़ी थाना के नया सराय के अलाउद्दीन नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके ऊपर दर्ज मामला रफा-दफा कर दिया जाएगा, बस उसे पंद्रह हजार रुपए नजराना देना होगा। जिसके बाद अलाउद्दीन की शिकायत पर एंटी करप्शन ब्यूरो ने तहकीकात के बाद एक टीम गठित की।

टीम ने सुनियोजित प्लानिंग के तहत आरोपी दरोगा हरेकृष्ण राय को गिरफ्तार कर लिया। दरोगा को मामले में जेल भेज दिया गया है।

मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए लॉगिन करें mp.patrika.com
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो