script20 मार्च के बाद मतदाता सूची से किसी मतदाता का नाम डिलीट नहीं होगा: ख्यांग्ते | L khiangte says name of voters will not be delete from list after 20 m | Patrika News
रांची

20 मार्च के बाद मतदाता सूची से किसी मतदाता का नाम डिलीट नहीं होगा: ख्यांग्ते

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि चुनाव के दौरान बीएलओ की भूमिका के साथ ही बी एल ए (बूथ लेवल एजेंट) की जिम्मेवारी भी काफी महत्वपूर्ण होती है…

रांचीMar 18, 2019 / 08:24 pm

Prateek

l khyangte

l khyangte

(रांची): राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल ख्यांग्ते ने कहा है कि 20 मार्च के बाद मतदाता सूची से किसी भी मतदाता का नाम डिलीट नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब सिर्फ नए आवेदन स्वीकार किए जाएंगे या फिर जिन मतदाताओं का एड्रेस बदला है, उसे स्वीकार किया जाएगा। ख्यांग्ते सोमवार को रांची में आकाशवाणी और दूरदर्शन द्वारा आयोजित लोकसभा चुनाव 2019 उन्मुखीकरण कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे।

 

ख्यांग्ते ने कहा कि 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग का गठन किया गया और इसके बाद से अब तक दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में 17 लोकसभा चुनाव का सफल संचालन किया जा चुका है और इससे आयोग की प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि आयोग स्वतंत्र निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने में हमेशा से प्रतिबद्ध रहा है।


उन्होंने चुनाव में मीडिया की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि आकाशवाणी और दूरदर्शन जैसे सरकारी मीडिया संस्थानों की भूमिका और बढ़ जाती है। ख्यांग्ते ने कहा कि चुनाव में उम्मीदवारों द्वारा खर्च की निगरानी करने के लिए भी आयोग द्वारा मॉनिटरिंग की जाती है और इस मॉनिटरिंग में मीडिया भी चुनाव आयोग का एक अहम हिस्सा है। उन्होंने मतदाता जागरूकता में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की भूमिका को अहम बताते हुए कहा कि मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी के लिए मीडिया की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है।


मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि चुनाव के दौरान बीएलओ की भूमिका के साथ ही बी एल ए (बूथ लेवल एजेंट) की जिम्मेवारी भी काफी महत्वपूर्ण होती है, लेकिन अब तक किसी भी राजनीतिक दल ने इस मामले में दिलचस्पी नहीं दिखाई।

Home / Ranchi / 20 मार्च के बाद मतदाता सूची से किसी मतदाता का नाम डिलीट नहीं होगा: ख्यांग्ते

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो