scriptझारखंड:मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित,59.48 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल | Matric examination result declared, 59.48 percent candidates succeeded | Patrika News
रांची

झारखंड:मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित,59.48 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल

लंबे समय से मैट्रिक की परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों को अब राहत मिल गई है

रांचीJun 12, 2018 / 06:57 pm

Prateek

result

result

रवि सिन्हा की रिपोर्ट…..

(रांची): लंबे समय से मैट्रिक की परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों को अब राहत मिल गई है। झारखंड अधिविद्य परिषद, जैक द्वारा संचालित मैट्रिक परीक्षा का परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया गया। इस परीक्षा में 59.48 प्रतिषत परीक्षार्थी सफल घोषित हुए हैं। जैक के अध्यक्ष डॉ. अरविंद कुमार सिंह ने परीक्षा परिणाम जारी करते हुए बताया कि सबसे अच्छा प्रदर्शन हजारीबाग जिले का रहा, जहां 74.57 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल घोषित हुए। यह रिजल्ट अन्य रिजल्टों से अलग है क्योंकि मैट्रिक की परीक्षा में छात्रों से अधिक छात्राओं ने भाग लिया पर रिजल्ट में छात्रों का प्रदर्शन ज्यादा अच्छा रहा।


इतने परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा

बता दें कि इस परीक्षा में कुल 428389 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 2 लाख 54 हजार 800 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए हैं। जैक अध्यक्ष ने बताया कि इस बार बोर्ड की दसवीं परीक्षा में छात्रों से अधिक छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुई थीं, लेकिन परीक्षा में प्रदर्शन में छात्रों का प्रदर्शन छात्राओं के बजाय बेहतर रहा।

 

उन्होंने बताया कि कुल 4.28 लाख में से 2.08 लाख परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे थे, जिसमें से 128959 छात्र सफल रहे, सफल होने वाले छात्रों का प्रतिशत 61.79 रहा, वहीं इस परीक्षा में 219688 छात्राएं परीक्षा में बैठी थी, जिसमें से 125871 छात्राएं सफल रहीं। इस तरह से सफल रहने वाली छात्राओं का प्रतिशत 57.29 रहा।

 

इस जिले का प्रदर्शन रहा सबसे अच्छा और यह जिला रहा फिसड्डी

मैट्रिक परीक्षा में सबसे अच्छा प्रदर्शन हजारीबाग जिले का रहा, जहां 74.75 प्रतिशत रहा, जबकि रांची दूसरे स्थान पर रहा, यहां 72.93 प्रतिशत रहा। सबसे फिसड्डी जिला लातेहार रहा, हां 38.19 प्रतिशत परीक्षार्थी ही सफल रहे।

Home / Ranchi / झारखंड:मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित,59.48 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो