scriptदिल्ली के लिए रवाना हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास, पार्टी के आला नेताओं के साथ उम्मीदवारों के चयन पर करेंगे चर्चा | raghubar das go to delhi to discuss name of lok sabha candidates | Patrika News
रांची

दिल्ली के लिए रवाना हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास, पार्टी के आला नेताओं के साथ उम्मीदवारों के चयन पर करेंगे चर्चा

संभावना है कि झारखंड के लिए पार्टी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा होली के त्योहार के बाद ही हो सकेगी…

रांचीMar 19, 2019 / 02:37 pm

Prateek

raghuwar das file photo

raghuwar das file photo

(रांची): मुख्यमंत्री रघुवर दास मंगलवार को सेवा विमान से नई दिल्ली के लिए रवाना हुए। रघुवर दास नई दिल्ली में पार्टी के आला नेताओं के साथ उम्मीदवारों के चयन के मसले पर चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री रघुवर दास, प्रदेश लोकसभा प्रभारी मंगल पांडेय और संगठन महामंत्री की ओर से प्रदेश चुनाव समिति की बैठक के बाद उम्मीदवारों की सूची केंद्रीय नेतृत्व को पहले ही सौंपी जा चुकी है। लेकिन कुछ सीटों पर विचार-विमर्श के लिए मुख्यमंत्री को दिल्ली बुलाया गया है और मुख्यमंत्री से बातचीत के बाद ही केंद्रीय नेतृत्व की ओर से उम्मीदवारों के नाम की औपचारिक घोषणा किए जाने की संभावना है। हालांकि अभी अभी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा में कुछ समय लगने की संभावना है और ऐसी संभावना है कि झारखंड के लिए पार्टी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा होली के त्योहार के बाद ही हो सकेगी।


भाजपा ने राज्य की 14 लोकसभा सीट में से 13 सीट पर भाग्य आजमाने का निर्णय लिया है और इन सीटों के लिए पार्टी के पास उम्मीदवारों की लंबी फेहरिस्त है। वर्ष 2014 में भाजपा ने 14 में से 12 सीटों पर जीत हासिल की थी, लेकिन इनमें से एक सीट भाजपा ने अपने सहयोगी द आजसू पार्टी के लिए छोड़ दी है। बताया गया है कि हर एक सीट पर 3 से 5 दावेदारों की दावेदारी ने रांची से लेकर दिल्ली तक बैठे नेताओं को सोचने पर मजबूर कर दिया है। इस बार टिकट वितरण में सामाजिक, राजनीतिक और जातीय समीकरण के तालमेल बैठने की कोशिश की जा रही है। भाजपा चुनावी मैदान में हर जाति और वर्ग को साधने में लगी है, ताकि बीजेपी सबका साथ-सबका विकास के नारे को धरातल पर उतार सके। राजनीतिक गलियारों में सीटिंग सांसदों के टिकट कटने और नहीं कटने के बीच भी सामाजिक संतुलन बनाने पर खासा ध्यान रखा जा रहा है ।

Home / Ranchi / दिल्ली के लिए रवाना हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास, पार्टी के आला नेताओं के साथ उम्मीदवारों के चयन पर करेंगे चर्चा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो